September 20, 2024

बेमेतरा विधानसभा को तत्काल ही सूखाग्रस्त घोषित किया जाये :योगेश तिवारी

0

जोगी एक्सप्रेस 

 रायपुर ,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ बेमेतरा की एक आवश्यक बैठक बेरला में आयोजित किया गया  इस बैठक में  बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र को तत्काल ही सूखाग्रस्त घोषित किए जाने की मांग  एवं क्षेत्र के गांव में रहने वाली आबादी के निस्तारी के लिए तांदुला बांध से बेरला ब्लाक के किसानों को उनके गांव के तालाबों को  भरे जाने की मांग किया गया बैठक में अघोषित रूप से बिजली कटौती किए जाने के मुद्दे पर भी चर्चा की गई बैठक की अध्यक्षता कर रहे योगेश तिवारी ने कहा कि अल्प वर्षा  से  अकाल की स्थिति निर्मित होने के कारण बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के किसान भी अपने भविष्य के बारे में सोचना चालू कर दिया है वर्तमान सरकार के द्वारा अभी तक बेमेतरा विधानसभा को सूखाग्रस्त नहीं घोषित किया जाना दुर्भाग्यजनक है  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जिला बेमेतरा द्वारा बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र को तत्काल ही सूखा ग्रस्त घोषित कर यहां के किसानों को  राहत राशि अविलंब दिया जाना चाहिए संगठन के बारे में बोलते हुए श्री तिवारी ने कहा कि बहुत ही कम समय में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के   60 प्रतिषत गांव में हमारे पार्टी के महिला शक्ती  युवा शक्ति के लोग कमान संभाल चुके हैं क्षेत्र के अनेक ग्रामों में लोगों की बैठक लेकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी एकत्र कर शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जिला बेमेतरा की ओर से बेमेतरा जिला के माननीय कलेक्टर महोदय से मिलेगा एवं समस्याओं के निराकरण के संबंध में  चर्चा भी की जाएगी बैठक में मुख्य रुप से योगेश तिवारी, अजय सिंह ठाकुर, डामन सिन्हा, किशोर शर्मा , सच्चिदानंद मिश्रा ,रवि परगनिहा, संतोष चौहान, सुरेश बघेल वीरेंद्र  बरर्छीहा , राम सिंह गायकवाड ,चंदू यादव, साकेत नायक, किशोर साहू ,फूल सिंह धीरज, राजू साहू भुवनेश्वर पटेल राजू तिवारी, भीखू साहू, दीपक कुर्रे ,हेमंत कुर्रे, सतनाम सिंह बघेल, केशव सिन्हा ,पंकज जांगडे, आदि के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *