September 20, 2024

मोदी का मिशन सऊदी, तेल-गैस पर होंगे करार, प्रिंस सलमान से मुलाकात

0

सऊदी अरब
सऊदी अरब में होने वाले तीसरे फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव फोरम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को रियाद पहुंचे. यहां प्रधानमंत्री को कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है, जहां पर वह किंग सलमान और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे. जम्मू-कश्मीर के मसले और निवेश के हिसाब से पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम: (भारतीय समयानुसार)

  • ऊर्जा मंत्री से मुलाकात, दोपहर 1 बजे
  • विदेश मंत्री से मुलाकात, दोपहर 1.20 बजे
  • लेबर मंत्री से मुलाकात, दोपहर 1.40 बजे
  • कृषि मंत्री से मुलाकात, दोपहर 2 बजे
  • किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद के द्वारा आयोजित लंच में हिस्सा, 4.30 बजे
  • सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद के साथ बैठक, 5.20 बजे
  • सऊदी अरब और भारत के बीच करार, 5.50 बजे
  • FII कार्यक्रम में पीएम मोदी का संबोधन, 8 बजे
  • क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात, 9.30 बजे
  • क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की ओर से डिनर, 10.30 बजे
  • भारत के लिए वापसी, 12.45 AM

फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव फोरम में पीएम मोदी भारत में वैश्विक निवेशकों के लिए बढ़ते व्यापार और निवेश के अवरों के संबंध में चर्चा करेंगे, क्योंकि भारत 2024 तक 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की राह पर अग्रसर है.

प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान भारत के रणनीतिक पेट्रोलियम रिजर्व प्रोग्राम के लिए वेस्ट कोस्ट रिफाइनरी प्रोजेक्ट समेत प्रमुख ऊर्जा करार होंगे. महाराष्ट्र में 44 अरब डॉलर की वेस्ट कोस्ट रिफाइनरी प्रोजेक्ट को दोनों देश अंतिम रूप प्रदान कर सकते हैं. इस प्रोजेक्ट में सऊदी अरामको की बड़ी हिस्सेदारी है.

भारतीय रणनीतिक पेट्रोलियम रिजर्व प्रोग्राम पर भी करार हो सकता है. इस प्रोग्राम के तहत तीन बड़े भूमिगत भंडारण केंद्र शामिल हैं, जिसका निर्माण भारत ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कर रहा है.

पीएम मोदी सोमवार देर रात को रियाद पहुंचे, जहां पर उनका स्वागत शाही अंदाज में किया गया. प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान भारत और सऊदी अरब के बीच तेल, गैस, निवेश समेत कई क्षेत्रों में बड़े करार हो सकते हैं. इस दौरे का मुख्य हिस्सा फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव फोरम में हिस्सा लेना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *