चिरमिरी की समस्याओ को ले कर एल्डरमैन श्याम बाबू खटिक ने मुख्यमंत्री को लिखा ख़त

0

जोगी एक्सप्रेस

नसरीन अशरफी 

चिरमिरी । एल्डरमैन श्याम  बाबू खटिक नें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा0 रमन सिंह को एक पत्र लिखकर चिरमिरी नगर पालिक निगम में अविलम्ब नये लीडिंग फायरमैन नियुक्त करने की मांग की है ।
अपने पत्र में एल्डरमैन श्याम  बाबू खटिक ने कहा कि वर्तमान में चिरमिरी नगर पालिक निगम में लीडिंग फायरमैन के पद पर चन्द्रिका तिवारी पदस्थ है लेकिन कुछ माह पहले हुए एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण अब वे सामान्य रूप से चलने व लीडिंग फायरमैन तथा वाहन चालक जैसे पद पर कार्य कर पाने में असमर्थ है । यदि समय रहते चिरमिरी नगर पालिक निगम में नये लीडिंग फायरमैन की नियुक्ति नहीं होती है तो क्षेत्र में आग लगने या प्राकृतिक आपदा की स्थिति में बड़ी दुर्घटना से इनकार भी नहीं किया जा सकता   ।
एल्डरमैन श्री खटिक नें मुख्यमंत्री डा0 रमन सिंह से उपरोक्त परिस्थितियो को देखते हुए चिरमिरी नगर पालिक निगम में तत्काल नये लीडिंग फायरमैन की नियुक्ति की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *