इन्फोसिस घोटाले से टूटे निवेशक, शेयर 14% नीचे

0

मुंबई

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को जिस बात की आशंका थी, वही हुआ और इन्‍फोसिस के शेयर 16 फीसदी से अधिक लुढ़क गए. दरअसल, देश की दिग्‍गज आईटी कंपनी इन्‍फोसिस के मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगे हैं. इस वजह से कंपनी के शेयर में पहले से ही बड़ी गिरावट की आंशका जाहिर की जा रही थी. बहरहाल, बाजार में इन्‍फोसिस की इस हालत का सबसे बड़ा नुकसान निवेशकों को हुआ है. शुरुआती घंटे में ही निवेशकों को 52 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया.मंगलवार को इन्फोसिस के शेयरों में 6 साल बाद पहली बार 14% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। दरअसल, कंपनी के पूर्व सीईओ विशाल सिक्का तथा फाउंडर नारायणमूर्ति के बीच विवाद किसी तरह शांत होने के बाद कंपनी एक बार फिर कंपनी मुसीबत में है।

बता दें कि शुक्रवार को इन्‍फोसिस का शेयर 767.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस दिन कंपनी का मार्केट कैप करीब 330073 करोड़ रुपये था. वहीं, मंगलवार को शेयर में 16 फीसदी की गिरावट आई और यह गिरकर 645.35 रुपये के भाव पर पहुंच गया. इस भाव पर आते ही कंपनी का मार्केट कैप भी कम होकर 277450 करोड़ रुपये के करीब रह गया. इस लिहाज से निवेशकों को 52 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है.
क्‍या है इन्फोसिस का विवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *