कार्यकर्ताओं ने झाडु लगाकर की पदयात्रा की शुरूवात – गिरीश दुबे,

0

रायपुर दिनांक 16 अक्टुबर 2019 लगातार चल रहें गांधी विचार पदयात्रा के आज 6वें दिन भी यह यात्रा सैकड़ों की संख्या में शहर के प्रत्येक वार्ड में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक एवं शाम को 5 बजें से शाम 7 बजे तक घुम रही हैं। शहर जिला कांग्र्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहां कि जिस प्रकार महात्मां गांधी ने जिस प्रकार गरीबोें के लिए किसानों के लिए, अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ किसान सत्याग्रह, चम्पारण का आंदोलन, असहयोग आंदोलन, जैसे कई आंदोलन किए और देश को आजादी दिलाई। ठीक उसी प्रकार गांधी जी के बताये गए रास्तों में यह सरकार चल रही हैं, नरवा गरवा, धुरवा, बाड़ी जैसे योजनाओं के माध्यम से  गरीब, किसान, मजदुरों, युवाओं, महिलाओं, को उनका हक दिला रही है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने यह जानकारी दी की पदयात्रा की शुरूवात में कार्यकर्ताओं द्वारा गोवर्धन चैंक में झाडंु लगाकर साफ सफाई की गयी। यह यात्रा महंत लक्ष्मी नारायण दास ब्लाॅक के लीली चैंक में प्रमोद दुबे, कन्हैया अग्रवाल, सुनिता शर्मा, के नेतृत्व में, कन्हैया लाल बजारी ब्लाॅक में दाउलाल साहु, डाॅ. खुबचंद बघेल ब्लाॅक के भाटांगांव में प्रमोद दुबे, प्रशांत ठेंगड़ी, सतनाम पनाग, वीरांगना अवंती बाई ब्लाॅक के हेमु कल्याणी वार्ड में विधायक कुलदीप जुनेजा, गिरीश दुबे, संजय पाठक, सुनिल भुवाल, शहीद ब्रिगेडियर ब्लाॅक के संतोषी नगर में सुमित दास, सरदार वल्लभ भाई पटेल ब्लाॅक के ठाकुर प्यारे लाल वार्ड में ज्ञानेश शर्मा, देवकुमार साहु, मो. अमजद, गुरू घासीदास ब्लाॅक के शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड में कामरान अंसारी, आनंद कुकरेजा, लें. अरविंद दिक्षित ब्लाॅक के अब्दुल रउफ वार्ड में कुलदीप जुनेजा, पंकज शर्मा, संतमाता कर्मा ब्लाॅक के बाबु जगजीवन राव वार्ड में सहदेव व्यवहार, पंडित जवाहर लाल नेहरू ब्लाॅक के मोहदापारा में अरूण जंघेल नेतृत्व में निकाली गयी। इस यात्रा में एमआइसी सदस्य सतनाम सिंह पनाग, अजीत कुकरेजा, पार्षद श्रीकुमार मेनन, अन्नु साहु, रामदास कुर्रे, तरूण श्रीवास, हिरेन्द्र देवांगन, मोहित गृतलहरें, राजेश सिंह ठाकुर, शब्बीर खान, राम सरोदर गुप्ता, सुनिल बजारी, भोजकुमारी यदु, राजु तिवारी, जग्गु ठाकुर, आशा चैहान, विक्रांत शिरके, प्रणव सिंह धन सिंह यादव केशव पांडेय, वाहीउद्दीन, राकेश यादव, सोनिया यादव, पुष्पेन्द्र परिहार, जय सोनकर ठाकुर, हप्पु भाई, सत्यनारायण नायक, मल्लीका प्रजापति, अविनाश शिरके, मनोहर सोनकर, निसार चांगल, निर्मल पांडेय, आदि सैकड़ों में कांग्रेसजन उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *