September 19, 2024

गौशाला मैं गौ हत्या के विरोध में गाय बन कर जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने किया प्रदर्शन

0

जोगी एक्सप्रेस 

सोहैल आलम

सभी छाया चित्र संकलन कर्ता  समीर आईच 

गौरेला – बेमेतरा जिला के राजपुर और गॉड मरा गांव में भाजपा नेता की गौशाला में 350 से ज्यादा गाय को भूखा रखकर की गई निर्मम हत्या के विरोध में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय मैं जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जिसमें कार्यकर्ता गाय का मुखौटा लगाकर घुटनों के बल खड़े हो गले में नारे लिखे तख्ती जिसमें मरती गाय करे पुकार चारा मत खाओ रमन सरकार के संदेश के साथ प्रदर्शन किया इस कार्यक्रम के माध्यम से जोगी कांग्रेस गौशालाओं में गायों की दशा दिखाने का प्रयास किया वह कल संचालक सहित मुख्यमंत्री पशुपालन मंत्री और विभाग के अधिकारियों पर गौ हत्या का जुर्म दर्ज करने महामहिम राजपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जोगी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्ञानेंद्र उपाध्या ने कहां की गौशालाओं मैं भूख से गांव की मृत्यु दर्दनाक घटना ने छत्तीसगढ़ी नहीं तू समस्त देशवासियों को शर्मसार किया मामला सीधा-सीधा गौ हत्या का है जिस निर्दयता से गायों को भूखा प्यासा मारने छोड़ा गया गाय को माता मानने वाले सभी लोगों की आस्था का अपमान है विगत वर्षों में सरकार ने करोड़ों रुपए की रकम शासकीय अनुदान के रूप में गौशाला को दी लेकिन फिर भी गां वंशी पशुओं के चारे एवं उनकी देखभाल के लिए मिले करोड़ों रुपए के अनुदान का दुरुपयोग किया जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे नए छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सभी दोषियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित प्रदेश सचिव ज्ञानेंद्र उपाध्यय, संजय गुप्ता ,ब्लाकअध्यक्ष ग्रामीण ममता पैकरा, जिला आई टी सेल अध्यक्ष नीरज साहू, युवा शहर अध्यक्ष सोनल जैन ,शहर अध्यक्ष नीलेश साहू, ग्रामीण अध्यक्ष कुक्कू साठेय,हेमनाथ पार्षदअहफज नियाज़ी,अफसर खान , अशोक सोनी , युवा जिला उपाध्यक्ष राजा मसीह बजरंगी डाही बहरा सरपंच बलवीर सिंह , समीर आईच ,बाला कश्यप , पार्षद श्रीमती भारती साहू,पार्षद अमृता टेकाम ,पार्षद राहुल जायसवाल ,अशोक राजपूत , इरफान अहमद , राजेश साहू मुकेश चंद्रवंसी, जनपद उपाध्यक्ष भारत राठौर , मुकेश जायसवाल , रवि रॉय, राहेल आलम रवि राय साथ सैकड़ो के संख्या में कार्यकर्ता सामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *