सुंदरानी के आंकड़े भ्रामक एवं गलत: धनंजय

0

रायपुर/14 अक्टूबर 2019। तोड़मरोड़ कर गलत आंकड़े जारी कर सुंदरानी ने स्वंय और भाजपा की विश्वसनीयता को खतरे में डाला। भाजपा के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी के बयान को भ्रामक एवं गलत ठहराते हुये प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने एक बयान में कहा है कि कांग्रेस सरकार में अपराधों में कमी आयी है। अपराधों पर नियंत्रण के लिये पुलिस प्रशासन लगातार प्रभावी कार्यवाही कर रहा है।

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की लगातार हो रही हार और दुर्दशा से सुंदरानी जी विचलित हो गए हैं और इसी के चलते हैं गलत बयानी करने लगे हैं! प्रदेश में अपराध बढ़ने की बात पूरी तरह से असत्य और भ्रामक है। दरअसल प्रशासन के द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही बढ़ाए जाने से सकारात्मक परिणाम आने लगे हैं। आंकड़ों की बात करें तो वर्ष 2018 में प्रदेश में डकैती के 6 मामले हुए थे जबकि 2019 में जनवरी से सितंबर तक डकैती का कोई भी प्रकरण सामने नहीं आया। हाल ही में बेमेतरा जिले में नवागढ़ के आसपास 1 करोड़ 76 लाख की बड़ी डकैती की घटना हुयी। इस बड़ी डकैती की घटना त्वरित कार्यवाही हुयी। पुलिस ने ना केवल अपराधियों को गिरफ्तार किया बल्कि पूरे रकम की बरामदगी भी की गई। चोरी और लूट के मामलों में भी शीघ्र कार्रवाई करते हुए मामला सुलझा लिए गए! वर्ष 2018 में धोखाधड़ी के 323 मामले दर्ज हुए थे जबकि 2019 में अब तक 279 ही मामले सामने आए हैं। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत जुवा, सट्टा, आबकारी, आर्म एक्ट और नारकोटिक्स के मामले लगभग दो सौ पर्सेंट बढ़े हैं, जो कि अपराधो पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस की प्रशासनिक कार्यवाही का सकारात्मक परिणाम है। निश्चित रूप से पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी सरकार की उदासीनता और लापरवाही के कारण गली मोहल्लों में लगातार अवैध आपराधिक गतिविधियां संचालित होती रही जिस पर अब पुलिस प्रशासन सख्ती से कार्यवाही कर रहा है। उक्त संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी को सकारात्मक और रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए। पुलिस की सजगता और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पर पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी लगातार गलत बयानी करके अपनी स्वंय की और भाजपा की विश्वसनीयता को संदिग्ध बना चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *