हरियाणा चुनाव: पीएम मोदी की 4 रैलियां, शाह और योगी भी संभालेंगे कमान

0

 
चंडीगढ़ 

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मोदी, शाह और नड्डा पूरे हरियाणा में जोर लगाने जा रहे हैं. रविवार शाम को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिग्गज स्टार प्रचारकों का शेड्यूल जारी कर दिया, जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में चार रैलियां करेंगे.

पहली रैली 14 अक्टूबर को बल्लभगढ़, दूसरी व तीसरी रैली 15 अक्टूबर को दादरी व दोपहर बाद थानेसर में होगी. वहीं चौथी रैली 18 अक्टूबर को हिसार में होगी. पीएम मोदी की चारों रैलियों के माध्यम से पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों को कवर करेगी.

अमित शाह का 9 अक्टूबर को पहला दौरा

वहीं, देश के गृहमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिन हरियाणा में आएंगे. उनका पहला दौरा 9 अक्टूबर को होगा, जिसमें उस दिन वे कैथल में पुंडरी, गुहला-चीका और कैथल विधानसभाओं की एक संयुक्त रैली करेंगे.

दोपहर को बरवाला में हांसी, बरवाला और उकलाना विधानसभा की संयुक्त रैली होगी, जबकि दोपहर बाद लोहारू में तोशाम, बाढडा और लोहारू की संयुक्त रैली होगी. शाम 3 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष महम पहुंचेंगे जहां महम, कलानौर और गढी-सांपला कलोई विधानसभा की संयुक्त रैली होगी.

शाह 14 अक्टूबर को दोबारा जाएंगे हरियाणा

इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष 14 अक्टूबर को दोबारा हरियाणा आएंगे. उस दिन टोहाना में रतिया, टोहाना और नरवाना विधानसभा की संयुक्त रैली होगी, जबकि दोपहर 1:00 बजे पंचकूला में कालका और पंचकूला विधानसभा की संयुक्त रैली होगी.

इसके बाद ढाई बजे वे करनाल पहुंचेंगे. जहां वे करनाल, इंद्री, असंध और नीलोखेडी विधानसभाओं को कवर करते हुए रैली करेंगे. शाम 4 बजे वे बादशाहपुर पहुंचेंगे जहां गुरूग्राम, बादशाहपुर, पटौदी और बादली विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे.

11 अक्टूबर गरजेंगे योगी आदित्यनाथ

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा 11 अक्टूबर को हरियाणा आएंगे. उस दिन वे चार रैलियों को संबोधित करेंगे. पहली रैली सुबह 11 बजे डबवाली, 12.45 बजे रनियां, 1.55 बजे कालावांली और अंतिम रैली 4.05 बजे पटौदी में होगी.

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ 11 अक्टूबर को हरियाणा आएंगे. उस दिन योगी कालका, नारायणढ, जुलाना और सोनीपत में गरजेंगे.

निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक, केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर 14 अक्टूबर को शाहबाद और थानेसर विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा भाजपा महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय रहाटकर भी 12-13 अक्टूबर को हरियाणा में रहेंगी. वे दादरी व आदमपुर विधानसभा में महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *