नक्सलवाद जैसी समस्या का हल शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सड़क ही एकमात्र हथियार:अमित जोगी

0

बम, बंदूक,बारूद और बटालियन से नक्सलवाद का हाल नहीं.इसके खात्मे के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सड़क ही एकमात्र हथियार है। अमित जोगी

जोगी एक्सप्रेस 

बीजापुर। पार्टी गठन के बाद पहली बार बीजापुर दौरे पर पहुंचे अमित जोगी ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते कहा कि बस्तर में बम, बंदूक,बारूद और बटालियन से नक्सलवाद जैसी समस्या का हल नहीं निकाला जा सकता। इसके खात्मे के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सड़क ही एकमात्र हथियार है। ऐसा करने की बजाय सरकार बस्तर को मानव चिड़ियाघर बनाने में तुली है। एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे अमित जोगी ने पत्रकार भवन में कार्यकर्ताओं की बैठक ली और आगामी चुनाव को लेकर स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं से चर्चा की। इसके बाद पत्रकारों से चर्चा करते कहा कि अक्टूबर में बीजापुर में विशाल आमसभा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बस्तर में पार्टी को मजबूत करने बस्तर संकल्प का गठन किया जा रहा है जिसके तहत नदी, नारी, नौकरी और नक्सलवाद के मुद्दे पर काम किया जाएगा। नारियों को सशक्त करने महिला स्वावलंबन बैंक का गठन किया जाएगा जिसमें महिलाओं को बिना ब्याज के लोन दिया जाएगा। इंद्रावती नदी के पानी का लाभ सिर्फ बस्तर के किसानों को मिले, इसके लिए लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि बस्तर में नक्सल मोर्चे पर 600 जवान शहीद हुए हैं जिनमें से 300 को बचाया जा सकता था परंतु जगदलपुर में अस्पताल की ऐसी दुर्दशा है की जवानो को नहीं बचाया जा सका। जोगी ने इंद्रावती नदी के खातीगुड़ा में नहर बनाने उड़ीसा सरकार द्वारा सरकार से मांगे गए एनओसी के सवाल पर कहा कि उड़ीसा सरकार दोहरा मापदंड अपना रही है। छत्तीसगढ़ की रमन सरकार आज तक डुबान क्षेत्रों का सर्वे नहीं करा पाई है। आंध्र सरकार ने प्रभावितों को 66 हजार करोड़ का मुआवजा भी बाँट दिया है। इस दौरान अमित पांडे, नाना भवानी, अर्जुन हेमला, हरीश पामभोई, इमरान खान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *