विदेश प्रवास से लौटे विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत।

0

विमानतल पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गर्मजोशी से किया स्वागत।

रायपुर 29 सितंबर 2019 छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत अपने 15 दिन के विदेश प्रवास के पश्चात्, आज पूर्वाह्न 11.50 बजे एयर इंडिया की नियमित उड़ान से स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर पहुंचे। कोरबा सांसद मान. श्रीमती ज्योत्सना महंत एवं विधानसभा सचिव श्री चन्द्रशेखर गंगराड़े डॉ महंत के पुत्र सूरज महंत भी उनके साथ थे। विमानतल पहुंचने पर पाली-तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा,सुभाष धुप्पड़, पीसीसी संयुक्त महामंत्री अमित पांडे, पीसीसी प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, समीर पांडे, पुष्पेंद्र सिंग,शोभा यादव,अमरजीत चावला,अभिजीत मिश्रा,विकास शुक्ला,इदरीश गांधी,सुमित दास,मनहरण राठौड़,डमरू रेड्डी,बंटी धंजल, गुलजार सिंह,राजकुमार जयसवाल,बड़े मुन्नू,आभाष बोस,सरोजनी गभेल,मयंक तिवारी,मुरारी गौर,मो,इमरान,सगीर सिद्दीकी,अज़हर रहमान,विजय केशरवानी, मोहनमणि जाटवर, गायत्री बिरहा, संध्या करहाड़े, रितेश उप्पल,धर्मेश कोटक,विपिन चंद्राकर,लीलेश चंद्राकर, कोरबा लोकसभा,शक्ति विधानसभा,जांजगीर चांपा के कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में उनके समर्थकों, मित्रो, शुभचिन्तकों एवं विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों, कर्मचारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी के साथ आत्मीय स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर उनका अभिनंदन एवं स्वागत किया। विमानतल से अपने निवास कार्यालय “स्पीकर हाऊस” पहुँचने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत का वहां भी उनके समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया।

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के निज प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत युगांडा में आयोजित 64वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में शामिल होने एवं दक्षिण अफ्रीका तथा अमेरिका के अध्ययन दौरे के लिए 14 सितम्बर 2019 को रायपुर से रवाना हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *