गृह मंत्री की नरमी और ओएसडी की गर्मी की चर्चा जोरों पर…कार्यकर्ता अरविंद सिंह के खिलाफ हुए लामबंद…सीएम भूपेश बघेल से शिकायत की तैयारी…

0

रायपुर। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री ने कई बड़े फैसले लिए हैं। सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के चलते मंत्री आम जनता और कार्यकर्ताओं की समस्याओं से अवगत होने के लिए विभागीय मंत्री लगातार राजीव भवन में बैठकर आवेदन ले कार्यवाही भी कर रहे हैं। लेकिन कुछ मंत्रियों के ओएसडी के चलते कार्यकर्ता काफी परेशान हैं। कुछ रोज पूर्व ही शिकायत के आधार पर शिक्षा मंत्री प्रेम  सिंह टेकाम के ओएसडी राजेश सिंह को हटाया गया। लेकिन अब गृह मंत्री के ओएसडी अरविंद सिंह के खिलाफ कार्यकर्ता लामबंद हो गए हैं। आज राजीव भवन में कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इस बात को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया से शिकायत करने की बात कही हैं। नाम न छापने की शर्त पर कहा सरल स्वभाव के मंत्री सीधे लोगों से मिलने आते है अपने कक्ष में भी रोक टोक नहीं करते। लेकिन गृह मंत्री के ओएसडी अरविंद सिंह चेम्बर में होने के बावजूद नहीं मिलते मंत्री पर्ची नहीं मांगते और सिंह नाम लिखकर पर्ची भेजने की बात करते है और जब पर्ची भेजा जाता है तो कहते है अभी नहीं मिलेंगे। करीबी कार्यकर्ता उनके चेंबर के बाहर से लगातार फोन लगाते है लेकिन फोन भी रिसिव नहीं करते।क्योंकि की कार्यकर्ता भी आम जनता की ही समस्या लेकर संबंधित मंत्रियों से मिलने आते है ताकि काम जल्द और आसानी से हो जाए। शनिवार को भी मंत्री के बंगले आने के पूर्व कुछ कार्यकर्ता सिंह से मिलने गए लेकिन उनके इस रवैये के चलते उन्हें उल्टे पैर लौटना पड़ा। वहीं मुख्यमंत्री लगातार अफसरों को हिदायत दे रहे है कार्यकर्ताओं के कार्यो को प्राथमिकता दे। लेकिन इन अफसरों के चलते कार्यकर्ता दूर और सीधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष अपनी बात रख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed