वन मंत्री मो. अकबर ने कवर्धा के विभिन्न वार्डों का नवीनीकृत राशन कार्ड का किया वितरण

0

रायपुर : वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने बुधवार को कवर्धा स्थित शौर्य सभा भवन एवं खालसा स्कूल में विभिन्न वार्डांे के नवीनीकृत राशन कार्ड का वितरण किया। वनमंत्री श्री अकबर ने शौर्य भवन में एक हजार 219 और खालसा स्कूल में एक हजार 320 नवीनीकृत राशन कार्डों का वितरण किया, जिसमें वार्ड-19 शीतला वार्ड के 375, वार्ड-21 के 386, वार्ड-22 महाराणा प्रताप के 294, वार्ड-23 महावीर स्वामी के 165 कार्ड सहित खालसा स्कूल में वार्ड-24 में 795, वार्ड-25 के 119, वार्ड-26 के 304, वार्ड-27 के 485 नवीनीकृत राशन कार्डों का वितरण शामिल हैं। इस अवसर पर वनमंत्री श्री अकबर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता को राशन उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता में है। वादा के अनुसार किसानों का कर्ज माफी, बिजली बिल हाफ, किसानों की धान खरीदी पच्चीस सौ रूपए में किया। प्रदेश में 65 लाख परिवारों के राशन कार्ड का नवीनीकरण किया गया। किसी का नाम छूट गया हो तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। दस्तावेज पूर्ण होने पर उनका भी राशन कार्ड बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed