रायपुर के हाट बाजारों , स्कूलों , उद्यानों में सब ने कहा अब “नो “प्लास्टिक महापौर ने सभी से कहा -एकजुट होकर प्लास्टिक दूर भगाएं

0

महापौर ने सभी से कहा -एकजुट होकर प्लास्टिक दूर भगाएं

रायपुर।प्रतिबंधित प्लास्टिक पर अंकुश लगाने रायपुर की कई सामाजिक, स्वयंसेवी संगठनों ने स्मार्ट सिटी और नगर निगम के साथ मिलकर दिन भर जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया।स्कूल, गली, मोहल्लों, चौपालों,उद्यानों व सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया।महापौर प्रमोद दुबे ने स्वयं भी इन कार्यक्रमों में शिरकत की।
तेलीबांधा तालाब को क्लीन स्ट्रीट फूड जोन बनाने के लिए खाद्य सामग्री बेच रहे स्ट्रीट वेंडर्स के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।रायपुर नगर निगम सभागार में खाद्य एवं औषधि प्रशासन छत्तीसगढ़ रायपुर, नेस्ले इंडिया और नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया ( नासवी ) के द्वारा तेलीबांधा तालाब के स्ट्रीट फूड वेंडर्स को सेफ फूड प्रदान करने के लिए स्वच्छता एव खाद्य प्रसंस्करण के साथ-साथ प्लास्टिक मुक्त छत्तीसगढ़- रायपुर, नो प्लास्टिक यूज़ और कूड़ेदान का इस्तेमाल करने, सूखा कचरा गीला कचरा अलग अलग रखने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया | इसके साथ ही साथ स्ट्रीट फूड वेंडर्स को फूड सेफ्टी पंजीकरण कराने की प्रक्रिया के बारे में खाद्य एवं औषधि प्रशासन रायपुर के द्वारा विस्तार रूप से बताया गया |

इस मौके पर महापौर प्रमोद दुबे ने तेलीबांधा तालाब के सभी स्ट्रीट फूड वेंडर्स से अनुरोध किया कि रायपुर और तेलीबांधा तालाब को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें और ग्राहक को सेफ फूड और सुरक्षित खाना ही दें और एफडीए के द्वारा बताए गए मानकों को अपना कर अपने रोजगार को आगे बढ़ाएं ताकि भविष्य में स्ट्रीट वेंडर्स को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो । नगर निगम के जोन कमिश्नर विनय मिश्रा के साथ एन जी ओ कुछ फर्ज हमारा भी ने भाठागांव मार्केट मे कपड़े के थेले वितरण कर लोगों को जागरुक किया ।
राजश्री महिला स्वसहायता समूह,वाय जी पी टी ,राग स्टूडियो ने जे आर नायडू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रविग्राम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों को प्लास्टिक के नुकसान के बारे में बताया ।
लिम्का अवार्ड से सम्मानित श्रीमती शुभांगी आप्टे ने शाला के विद्यार्थियों एवम शिक्षको को कपड़े के थैले वितरित किये।
प्राचार्य श्रीमती शीला घोष सहित सभी विद्यार्थियों ने स्कूल को नो प्लास्टिक जोन बनाने का विश्वास दिलाया ।
विप्र स्वास्थ्यसेवा संगठन ने लाखे स्कूल, गाँधीचौक में “नो प्लाटिक अभियान” के तहत छात्र-छात्राओं को प्लास्टिक के प्रयोग से स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को होने वाले नुकसान की जानकारियां देते हुए प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई ।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने लाखे स्कूल को प्लास्टिक से मुक्त रखने हेतु आश्वस्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed