सेव वाटर क्लीन वाटर’ पर जेसीआई रायपुर फेमिना सिटी ने निकाली रैली: जेसीआई रायपुर फेमिना सिटी के जेसी वीक का शानदार छठवाँ दिन

0

रायपुर। जेसीआई फेमिना सिटी रायपुर इस सतत प्रयत्न में लगी है कि अपने सात दिवसीय कार्यक्रम सप्तरागिनी में उन विषयों का चयन हो जिससे समाज का कोई संदेश मिले। इसी कड़ी में इस समूह ने अपने छठवें कार्यक्रम का विषय जल संरक्षण एवं स्वच्छता रखा। जल ही जीवन है, जल अमृतहै ये तो सभी जानते हैं पर इसके संरक्षण और स्वच्छता के प्रति आज भी लोग जागरूक नहीं हैं। इसी मुद्दे को उठाते हुए जेसीआई फेमिना सिटी रायपुर ने जयस्तम्भ से मरीन ड्राइव तक रैली निकालकर लोगों को जल की महत्ता समझाने का प्रयास किया, जिसमें पूरी समूह की महिलाओं ने उत्साह के साथ भागीदारी की। अध्यक्ष स्मिता जैन ने कहा कि हमारा समूह सदैव ही सामाजिक विषयों को लेकर कार्यक्रम करता रहता है परंतु जल संरक्षण एवं स्वच्छता यह विषय ऐसा विषय है जिसके लिए हमें आज मंच से बाहर आना पड़ा क्योंकि अस्वच्छ जल से होने वाले नुकसान से हर कोई अवगत है पर कोई भी इसका समाधान ढूंढने का प्रयत्न नहीं करता। नदी तालाबों में जो कचरा डाला जाता है उससे जल प्रदूषित हो रहा है। साथ ही लोग जल का लापरवाही से जो उपयोग करते हैं भूल जाते हैं कि किन्हीं-किन्हीं स्थानों में लोग एक बूँद जल के लिए तरस जाते हैं। इसीलिए हमारे समूह ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए आज एक रैली के माध्यम से लोगों को समझाने का प्रयत्न किया है कि पानी बहुमूल्य है। इसे व्यर्थ न जाने दें। ‘सेव वाटर क्लीन वाटर’ इस कार्यक्रम के तहत पूरे जेसीआई फेमिना सिटी की महिलाओं ने पोस्टर स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयत्न किया। यह शानदार रैली जयस्तम्भ से मरीन ड्राइव तक निकाली गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष स्मिता जैन सचिव सविता मौर्या, कीर्ति वासवानी प्रिती देवाँगन, निधि पाण्डे, कीर्ति देवांगन, दीपशिखा तिवारी, वर्षा गुप्ता, ज्योत्सना अग्रवाल, ममता अग्रवाल, शालू केडिया, इन्दु पटेल, अनीता साकर, बाबी जैन, अनुपम गुप्ता, लखविंदर कौर, मैरी फ्रांसिस, निकीता व्यास, रश्मि जैन, रेशम अग्रवाल, सीमा, सरिता रेखानी आदि ने भागीदारी की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed