जेसीआई रायपुर फेमिना सिटी के “जेसी वीक”का शानदार पाँचवे दिन बालिकाओं को इन्टेलीजेंट वेस्ट मैनेजमेंट पर दिया प्रशिक्षण

0

रायपुर। जेसीआई फेमिना सिटी रायपुर ने अपने साप्ताहिक कार्यक्रम सप्तरागिनी में जिन विषयों का चयन किया है वे सभी उनकी विवेकशीलता और बुद्धिमता का परिचय देते हैं। ऐसी ही विवेकशीलता और बुद्धिमता का परिचय इस समूह ने अपने पाँचवे कार्यक्रम में भी दिया है। इन्टेलीजेंट वेस्ट मैनेजमेंट इस कार्यक्रम के तहत उन्होंने घर की वेस्ट वस्तुओं का ऐसा उपयोग बताया कि देखने वाले दंग रह गए। यह कार्यक्रम दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विकास योजना नामक एन.जी.ओ. संस्था में रखा गया। जिसमें लगभग 100 ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को घर की खराब वस्तुओं से उपयोगी तथा आकर्षक वस्तुएँ बनाने की ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनर इन्दु पटेल ने पेपर बैग प्लास्टिक बोतल से, फूलदान, बॉस्केट, चूडिय़ाँ बनाना सिखाया, जिसमें सारी बालिकाओं ने बेहद रुचि दिखाई और बड़ी लगन से सीखा। अध्यक्ष स्मिता जैन ने बताया कि आज पर्यावरण प्रदूषण एक गंभीर समस्या है इसके लिए एक सीमा तक घरों से निकला हुआ कूड़ा जिम्मेदार है, परंतु यदि हम चाहे तो इस पर रोक लगा सकते हैं। जैसे प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग घर के लिए आवश्यक सामग्री बनाने में कर सकते हैं जो हमारी ट्रेनर ने सिखाया, पॉलिथीन बैग्स की जगह पेपर के बैग इस्तेमाल करें। इस तरह से यदि थोड़ा सा हम प्रयत्न करें तो पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं और यही प्रबंध सिखाने हेतु हमने आज ये ट्रेनिंग रखी है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती स्मिता जैन, सेन्टर मैनेजर मिथिलेस कुर्रे, पास्ट प्रेसीडेन्ट सविता रेखानी, सचिव सविता मौर्य, ममता अग्रवाल,अंजली अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, निधी पाण्डे, कीर्ति देवांगन, ज्योत्सना अग्रवाल,मेरी फ्रांसीस, अनीता साकरे, रेशम अग्रवाल, सीमा कटंकार, बॉबी जैन , लखविंदर कौर, प्रीति देवांगन, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *