क्विंटन डि कॉक की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारत पहुंची

0

मुंबई-क्विंटन डि कॉक की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए शनिवार को भारत पहुंची है. तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने ट्वीट किया, ‘भारत में आकर रोमांचित महसूस कर रहा हूं और फिर क्रिकेट खेलने का इंतजार है.’
दक्षिण अफ्रीका की टीम दौरे की शुरुआत 15 सितंबर को धर्मशाला में खेले जाने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले से करेगी. सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: मोहाली (18 सितंबर) और बेंगलुरु (22 सितंबर) में खेला जाएगा.
टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में उनका पहला मुकाबला होगा. टेस्ट मैच विशाखापत्तनम (दो से छह अक्टूबर), पुणे (10 से 14 अक्टूबर) और रांची (19 से 23 अक्टूबर) में खेले जाएंगे.
टीम के सोमवार को दिल्ली स्थित दक्षिण अफ्रीका उच्चायोग से मुलाकात करने की संभावना है जिसके बाद वह नौ सितंबर को धर्मशाला पहुंचेगी.
टीम यहां अंतरिम निदेशक इनोच एनक्वे की देखरेख में खेलेगी. वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद टीम ने कोच ओटिस गिब्सन के करार को आगे नहीं बढ़ाया.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका- मैच शेड्यूल

पहला टी-20: 15 सितंबर 2019, शाम 7:00, धर्मशाला

दूसरा टी-20: 18 सितंबर 2019, शाम 7:00, मोहाली

तीसरा टी-20: 22 सितंबर 2019, शाम 7:00, बेंगलुरु

पहला टेस्ट: 2-6 अक्टूबर, सुबह 9:30, विशाखापत्तनम

दूसरा टेस्ट: 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर, सुबह 9:30, पुणे

तीसरा टेस्ट: 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर, सुबह 9:30, रांची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *