पिता पुत्र की जोड़ी ने सगे चाचा को उतारा मौत के घाट, कोतवाली पुलिस ने 6 घंटे में सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी

0

(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार। पुलिस अधीक्षक नीतू कमल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जे. आर.ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजेश जोशी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बलौदाबाजार निरीक्षक कृष्ण कुमार कुशवाहा को थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में बीते 2 सितंबर को रात्रि करीब 8 बजे सूचना मिला कि संतोष यादव पिता तीजराम यादव उम्र 40 साल साकिन पुरेना खपरी अपने गांव से दुध बेचने अपने मोटर सायकल हीरे HF DELUXE SOLD मे बलौदबाजार आ रहा था कि दशरमा रोड बलौदाबाजार से करीबन 07-08 बजे करीबन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा संतोष यादव को रोककर उनके शरीर पर धारदार हथियार से ताबडतोड वार कर दिया, जिससे संतोष यादव मौके पर लहुलुहान होकर गिर गया है। सूचना पर थाना सिटी कोतवाली प्रभारी बलौदाबाजार द्वारा मुस्तैदी हमराह स्टाफ मौके पर पहुंच कर संतोष यादव को जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार भर्ति किया गया जहां डॉक्टर द्वारा संतोष यादव को मृत घोषित कर दिया । सूचक हरीकुमार पिता तीजराम यादव उम्र 44 साल साकिन पुरेना खपरी थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार क रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 84/2019 धारा 174 जाफौ दिनांक 02/09/2019 को कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया है । जांच पर हत्या होना पाये जाने पर अपराध क्रमांक 508/2019 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया है । विवेचना के दौरान पता चला कि मृतक के सगे भतिजा कार्तिक यादव पिता शिवराम यादव उम्र 27 साल तथा सगे बडे भाई शिवराम यादव पिता तीजराम यादव उम्र 50 साल साकिन पुरेना खपरी थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार से मृतक का पुराना विवाद चल रहा था की सूचना पर संदेहियों की पता तलाश कर मिलने पर उनसे सघनता से पुछताछ किया गया  जिसमे आरोपी कार्तिक राम यादव ने बताया कि मृतक द्वारा आरोपी शिवराम यादव को पूर्व में बार-बार मारपीट करना बताया जिसका बदला लेने के लिए आरोपियो द्वारा सुनियोजित तरीके से जब मृतक दूध बेचने निकला तो उनका पीछा करते हुए दशरमा रोड के पास रोक कर सब्जी काटने वाले चाकु से मृतक के गले कनपट शीना एवं पीट पर कई बार प्राण घातक हमला किया । जिसके कारण संतोष यादव की मृत्यु हो गया । आरोपियो को विधिवत दिनांक 03/09/2019 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
उपरोक्त् ‍ कार्यवाही में उप निरीक्षक मनोहर सिह कंवर, सउनि कमल किशोर देवांगन सनित कुमार साहू, प्रआर , भीम कुमार साहू , समीर शुक्ला आरक्षक राजेन्द्र साहू मोहन जांगड़े  का विशेष योगदान रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed