September 20, 2024

कोरिया : विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने किया 1.71 करोड़ रूपये स्वीकृत

0

जोगी एक्सप्रेस 

कोरिया कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने जिले में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड 71 लाख से अधिक की राषि की स्वीकृति प्रदान की है। इनमें रामानुज प्रताप सागर में स्थित निरीक्षण गृह का जीर्णोध्दार के लिए 14 लाख 34 हजार, चिरमिरी रोड से रमदईया तक डब्ल्यू डी एम सडक एवं वृक्षारोपण कार्य के लिए 20 लाख 65 हजार, रमदईया से सागरपुर मुक्तिधाम तथा सीसी रोड एवं पुलिया निर्माण के लिए 24 लाख 6 हजार, ग्राम ओडगी से मछलीपालन केंद्र (केज ) तक सीसी सडक निर्माण का मरम्मत के लिए 21 लाख 12 हजार, ग्राम ओडगी में स्थित एसईसीएल गार्डन का जीर्णोध्दार, बोटिंग हेतु रामानुज प्रताप सागर बांध के किनारे प्लेटफार्म (घाट ) निर्माण के लिए 29 लाख 91 हजार, ग्राम फुलपुर के पास झुमका बांध के डुबान में निर्मित प्लेटफार्म के सामने से मिट्टी हटाने के कार्य के लिए 9 लाख 14 हजार, ग्राम फुलपुर-झुमका जलग्रहण क्षेत्र में मछली तालाब का रेनोवेषन कार्य के लिए 7 लाख 24 हजार और ग्राम फुलपुर-झुमका जलग्रहण क्षेत्र के रिवाईंस में बोल्डर चेक तथा गेबियन स्ट्रक्चर कार्य के लिए 44 लाख 95 हजार रूपये शामिल है। कलेक्टर श्री दुग्गा ने इस राषि की स्वीकृति जिला खनिज संस्थान न्यास योजनांतर्गत दी है। उन्होने इस कार्य के लिए जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को क्रियान्यवन एजेंसी नियुक्त किया है। उन्होने इन सभी निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देष दिये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *