नया रायपुर विकास प्राधिकरण में आरएसएस भाजपा समर्थित अधिकारी कांग्रेस सरकार की छबि बिगाड़ने का सुनियोजित काम कर रहे है – विकास तिवारी

0

वेब साइड में विभाग के मंत्री राजेश मूणत को बता अफवाह फैला रहे है-विकास तिवारी

नया रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी-About us-Massage-bord of Directors में सर्च कर सकते है

रायपुर — छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता विकास तिवारी ने नया रायपुर विकास प्राधिकरण के आला अधिकारियों की कार्य शैली को निशाना साधते हुवे कहा कि आरएसएस और भाजपा विचारधारा से ताल्लुक रखने वाले अधिकारी गण जिन्होंने रमन काल मे नया रायपुर के विकास के नाम पर करोड़ो-अरबों रुपयों के कमीशन के वारे न्यारे किये और आज भी भाजपा के नेता राजेश मूणत को आवास एवं पर्यावरण मंत्री छ ग शासन बता रहे है।
प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया कि नया रायपुर विकास प्राधिकरण के वेब साइड में अबाउट अस के मैसेज में जाने पर विभाग के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में मंत्री के मैसेज में ये उल्लेखित है-


Naya Raipur is being developed as a modern city providing equitable access to social and physical infrastructure to all sections of the community. Its recent focus on transit oriented development will add enormous value to the livability of the city-RAJESH MUNAT
MINISTER FOR HOUSING & ENVIRONMENT,PUBLIC WORKS, COMMERCE & INDUSTRIES &PUBLIC ENTERPRISE, CHHATTISGARH CHIEF MINISTER, CHHATTISGARH
नया रायपुर को एक आधुनिक शहर के रूप में विकसित किया जा रहा है जो समुदाय के सभी वर्गों को सामाजिक और भौतिक बुनियादी ढांचे तक समान पहुँच प्रदान करता है। ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट पर इसका हालिया फोकस शहर की लिविबिलिटी में भारी इजाफा करेगा-राजेश मूणत
आवास और पर्यावरण, सार्वजनिक कार्य, वाणिज्य और उद्योग और सार्वजनिक उद्यम, मुख्यमंत्री मंत्रालय छ ग.
प्रवक्ता विकास तिवारी ने शंका जाहिर किया है कि भाजपा आरएसएस समर्थित अधिकारी आज भी राजेश मूढ़त को मंत्री बताने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है और लोगो के बीच भ्रम फैलाकर कांग्रेस सरकार की छबि सुनियोजित तरीके से बिगाड़ रहे है।विकास तिवारी ने कहा कि वह इसकी शिकायत विभागीय मंत्री से मिलकर करेंगे और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग भी करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *