September 20, 2024

अनीषा ने बढ़ाया सूरजपुर जिले का गौरव :निखार विद्या मंदिर प्रबंधन सहित पूरा क्षेत्र है गौरान्वित

0

अनीषा ने उत्कर्ष एवं नवोदय जैसे विद्यालय  में बनायी अपनी जगह |

जोगी एक्सप्रेस 

ब्यूरो अजय तिवारी 

सूरजपुर/प्रतापपुर : जिले के प्रतापपुर विकाशखण्ड अंतर्गत निखार विद्या मंदिर स्कूल अमनदाेन की कुमारी अनीषा पैकरा पिता मंटू राम ने उत्कर्ष योजना एवं नवोदय जैसे परीक्षाओं को उत्तीर्ण किया है।
विदित हो की अमीषा अत्यंत ही गरीब परिवार से है जो कि पढ़ने लिखने में हमेशा अव्वल रहते हुए स्कूल की शान थी ।जिसकी लगन एवम मेहनत से 
 उत्कर्ष योजना के तहत शासकीय खर्च पर छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर जैसे शहर में पढ़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।अमीषा ने यह साबित कर दिखाया है कि पढ़ाई,लगन व दुरदर्शिता से ही आगे बढ़ा जा सकता हैं ।
अमीषा की इस सफलता में उनके शिक्षकों की महत्त्वपूर्ण  योगदान है । शिक्षा देने का कार्य वहीं कर सकता हैं जो अपने कर्तव्य को समझेगा। ये शिक्षक के उपर निर्भर करता हैं कि वे अपने दाईत्वो का कहाँ तक निर्वाहन करते है। बच्चे तो कच्चे माटी के लोंदे हैं उन्हें जिस रूप में ढाले बच्चे वैसे ही ढल जाएंगे। आगे बढ़ने के लिए कठिन मेहनत व परिश्रम की आवश्यकता होती हैं। मेहनत ही एक ऐसा चीज है कि जिसके बदौलत ऊँचा से ऊँचे मंजिल को हासिल कीया जा सकता हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *