मुस्लिम युवकों की पिटाई, परिवार का आरोप- ‘जय श्रीराम ना बोलने पर पीटा

0

गोधरा: गुजरात के गोधरा नगर में कल तीन मुस्लिम युवकों की अनजान लड़कों ने पिटाई कर दी. पिटाई के बाद पीड़ित युवकों के परिवार ने आरोप लगाया है कि ‘‘जय श्रीराम’’ कहने से इनकार करने पर लड़कों की पिटाई की गई है. पुलिस ने इस मामले में 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.शिकायतकर्ता सिद्दीकी भगत ने दावा किया कि दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह अज्ञात लोगों ने उनके बेटे समीर (17) और उसके दोस्तों सलमान घितेली और सोहेल भगत पर रात उस समय हमला किया जब वे तीनों घर लौट रहे थे.

परिवार ने कहा, ‘‘आरोपियों ने मेरे बेटे और उसके दोस्तों को ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने के लिए कहा. लड़कों ने जब ऐसा करने से इनकार कर दिया तो उन्होंने उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी. उनमें से एक ने समीर के माथे पर साइकिल की चेन मारी जबकि एक अन्य व्यक्ति ने सलमान के सिर पर एक नुकीली वस्तु से हमला किया.’’

गोधरा टाउन पुलिस थाने में पंजीकृत प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) में कहा गया है, ‘‘हमलावरों ने जाने से पहले धमकी दी कि यदि वे क्षेत्र में फिर से दिखाई दिये तो उन्हें मार दिया जायेगा.’’पुलिस निरीक्षक एच सी राठवा ने कहा कि घायल समीर और उसके दोस्तों को कुछ स्थानीय लोग सिविल अस्पताल ले गये है. राठवा ने कहा, ‘‘पीड़ित इस समय बोलने की स्थिति में नहीं हैं इसलिए हमारे पास अधिक विवरण नहीं हैं. हमने छह अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.’’

साभारः ABPन्यूज़

फोटो क्रेडिट बाय गूगल :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed