भारत माता स्कूल पहुंचकर हरेली टिंकरफेस्ट का उद्घाटन अभिनेता अखिलेश पांडे ने किया

0

रायपुर ,हरेली के अवसर पर टिंकरफेस्ट का आयोजन भारत माता इंग्लिश माध्यम के अटल टिंकरिंग लैब में किया गया इस फेस्ट में समुदाय की समस्या को हल करने के लिए रचनात्मक सोच के द्वारा के द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए गए इस दौरान मुख्य अतिथि अखिलेश पांडे ने बच्चों के द्वारा किए गए प्रोजेक्ट की तारीफ की और कहा कि यह बच्चे न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि देश और विदेश में स्कूल का नाम रोशन करेंगे इस दौरान बहुत से बच्चों ने अखिलेश के साथ फोटो खिंचवाई और स्कूल के शिक्षकों ने भी अखिलेश का आत्मिक स्वागत किया अखिलेश ने इस कार्यक्रम के संचालक पानू हलदर की भी बहुत प्रशंसा की और कहा कि वह अपना संपूर्ण जीवन बच्चों को आगे बढ़ाने में लगा रहे और उनके प्रयास सदैव बच्चों को एक नई ऊंचाई देते हैं और उनकी इस सोच के साथ वह हमेशा उनके साथ खड़े हैं इस दौरान साला के विज्ञान इको क्लब के छात्र-छात्राओं द्वारा विलुप्त होने के कगार पर खड़ी पादप प्रजातियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें 500 से अधिक पादप का प्रदर्शन किया गया जिसका उद्देश्य जय विविधता व परंपरागत ज्ञान वह उसके संरक्षण के प्रति लोगों व छात्र-छात्राओं को जागरूक करना है नीति आयोग द्वारा संचालित अटल टिंकरिंग लैब में अटल इनोवेशन मिशन के तहत पिछले 3 महीनों से प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रोटोटाइप तैयार किया गया बिलासपुर शहर को पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने की व्यवस्था का हल कचरा प्रबंधन फसल के अनुसार मिट्टी का चयन स्ट्रेस को कम करने का प्रोटोटाइप तैयार किया गया स्कूल ऑफ स्किल के आयुष पाठक व उत्तम कुमार तंबोली के द्वारा इन बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया और उनसे प्रोजेक्ट तैयार कराए गए इस प्रोजेक्ट की अभिनेता अखिलेश पांडे ने बहुत प्रशंसा की और बच्चों की वैज्ञानिक सोच के साथ प्रकृति को कैसे विकसित किया जाता है इस सोच को सलाम किया गया इस अवसर पर भारत माता परिवार के प्राचार्य फादर देवस्या मणि माला एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे इस अवसर पर मुख्य अतिथि अखिलेश पांडे एवं निर्णायक के रूप में प्रोफेसर डॉक्टर विवेक अंबलकर व श्रीमती दिशा सोनी उपस्थित रहे और सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट को पुरस्कृत किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed