छेडखानी का आरोपी प्रकाश विदवानी गिरफ्तार

0


बलौदाबाजार। बीते दिवस पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत किया था कि पहंदा रोड बलौदाबाजार के निवासी प्रकाश विदवानी पिता कन्हैया विदवानी उम्र 28 साल के द्वारा छेडखानी किया है, पीड़िता प्रकाश विदवानी के कृत्य पर मानसिक रूप से प्रताडित थी तथा लोक लाज के कारण रिपोर्ट नही कर रही थी लेकिन हद तो तब हो गया जब 26 जुलाई को पीड़िता के रात्रि 9.00 बजे अपने घर में खाना बना रही थी उसी समय प्रकाश विदवानी महिला के घर अंदर प्रवेश कर महिला के साथ छीनाझपटी करने लगा लेकिन जैसे तैसे पीड़िता ने अपने आपको छुड़ाया तो आरोपी प्रकाश विदवानी द्वारा महिला को गंदी-गंदी गालीयां देकर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया। जिसके बाद पीड़िता किसी तरह से थाना पहुंचकर आपबीती बताया। जिसके बाद संवेदनशील थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने घटना को गंभीरता से लेकर विशेष रूप से आरोपी प्रकाश विदवानी का पता तलाश कर आरोपी प्रकाश विदवानी को गिरफ्तार कर धारा 354, 294, 506, 323, 452 भादवि के तहत कार्यावाही कर दिनांक 29-07-19 को न्यायालय पेश किया। जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया गया। या कार्रवाई में सउनि. जयमन लकडा का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *