पुरानी बस्ती से 9 जुआरी जुआ खेलते धरे, प्रतिबंधात्मक धारा में हुई कार्यवाही

0


(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार। पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू कमल ने जिला के सभी थाना प्रभारी को अपराध पर अंकुश लगाने सहित अवैध कारोबार जुआ सट्टा खेलने-खेलाने वाले व अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध आवश्यक रूप से कार्यवाही के लिये निर्देशित किया है, इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजेश जोशी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बलौदाबाजार निरीक्षक कृष्ण कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में 09 जुआड़ियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया। साथ ही प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्यवाही भी की गई।
यहाँ पकड़ाए आरोपी
24 जुलाई की रात पुराना बस स्टैंड बलौदाबाजार में रूपेश टंडन उर्फ सोनू पिता अमरू टंडन उम्र 19 वर्ष, कृष्णा पिता रामा खेलवार उम्र 25 साल, सुरेश पिता गणेशराम खेलवार उम्र 37 वर्ष, मोहन कुमार पिता आधार सिंह टंडन, भारत कुमार कुर्रे पिता लक्ष्मी नारायण कुर्रे उम्र 29 साल, राजेश खेलवार पिता गणेश खेलवार उम्र 28 साल, लव कुमार कोशले पिता रविन्द्र कोशले उम्र 20 साल, कोमल मारकण्डेय पिता कृष्णा मारकण्डेय उम्र 24 साल, चैन सिंह महिलांग पिता बिसेलाल महिलांग उम्र 42 साल को काट पत्ती नामक जुआ खेलते हुए पकडे उक्त व्यक्तियों के कब्जा से 52 पत्ती ताश एवं 995 रू को जप्ती कर 09 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया।वही अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबंधात्मक धारा में भी कार्यवाही की गई।
कार्रवाई में इनकी रही भूमिका
एसपी के निर्देश पर सतत कार्रवाई में मुख्यरूप से प्रधान आर. समीर शुक्ला, प्रधान आर. चंद्रभान पांडे, प्रधान आर. भीम कुमार साहू, आरक्षक गेसराम बारले, कमल कोसल, आकाश शर्मा, उमेश चंद्रवंशी सहित विवेकानंद सिंह का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed