September 20, 2024

बेचारे भूपेश-सिंहदेव भी क्या करें, जोगी का नाम लेकर पार्टी को जो जिंदा रखना है: अमित जोगी

0

 

मुद्दों की राजनीति छोड़, नेताओं की तस्करी का काम हो रहा है ।अमित जोगी 

जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर  जब जोगी पार्टी में थे तब भी जोगी जोगी, अब जब जोगी पार्टी से अलग हैं तब भी जोगी जोगी। मरवाही विधायक अमित जोगी ने कहा कि वो जोगेरिया ग्रसित लोगों की हालत बखूभी समझ सकते हैं और ऐसे लोगों से उन्हें पूरी हमदर्दी है । बेचारे भूपेश-सिंघदेव और हरिप्रसाद करें भी तो क्या करें, कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में जिंदा रखना है तो जोगी नाम का जप तो करना पड़ेगा। यही कारण है कि तीनों जोगी नाम जपते हुए दिनभर यहाँ से वहां माइक पकड़ कर घुमते रहते हैं। उनकी पूरी राजनीति ही जोगी के इर्द-गिर्द है। उनकी बेकार की बातों को आजकल हमने गंभीरता से लेना छोड़ दिया है। वहीँ कुछ नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ने को लेकर अमित जोगी ने कहा कि जो गए हमने उन्हें पद और सम्मान दिया लेकिन शायद उनकी लालसा अधिक थी। ऐसे लोग जहाँ गए उन्हें ही मुबारक । जनता सब देख और जान रही है।  अगले साल जोगी सरकार बनने के डर से भाजपा-कांग्रेस महागठबंधन  महानदी-इंद्रावती-पोलावरम,शराबबंदी, आउट्सोर्सिंग जैसे जनता से जुड़े मुद्दों की राजनीति छोड़ आजकल नेताओं की तस्करी में लगा है। मुट्ठी भर लोगों को अपने पाले में लेकर अगर ये लोग खुश हैं, तो होने दीजिये। हमारे साथ प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में छत्तीसगढ़ की  आम जनता जुड़ रही है। अब छत्तीसगढ़ में केवल और केवल छत्तीसगढ़वाद चलेगा और हमे 2018 में सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *