छात्रा से छेड़खानी करने वाला 48 घंटो में धरा गया, कोतवाली प्रभारी की गंभीरता से आरोपी पहुंचे हवालात

0


(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार। ग्राम मोहतरा के दयाशंकर निर्मलकर पिता मनहरण निर्मलकर उम्र 22 साल मोहतरा एंव प्रहलाद लहरे पिता धनीराम लहरे उम्र 23 साल पता करमनडीह ने स्कूल के छात्रा से छेडखानी करता था जिससे स्कूल के छात्रा मानसिक रूप से प्रताडित थी और असहज महसूस कर रही थी दिनांक 17/07/19 समय 11.10 बजे छात्र अपने क्लाास मे बैठी थी क्लास मे उसके साथ और भी छात्र बैठे कर पढाई कर रहा थे। दयाशंकर तथा प्रहलाद ने छात्र के पास आ गये तथा पीडिता छात्र को सिनेमा देखने थियेटर जाने कहने लगे, मना करने पर बोल नही जायेगी तेरे को जबरजस्ती उठाकर ले जायेंगे तब पीडित छात्र उठकर क्लास से जाने लगी तथा दयाशंकर क्लास रूम के दरवाजा को बंद कर दिया खिडकी को भी बंद कर दिया। और रूम के लाइट आफ कर दिया फिर दोनो ने पीडित छात्र को पकड कर जबरदस्ती दोनों ने हाथ बांह पकड़कर गंदे हरकत करने लगे तब पीडित छात्र किसी तरह झटके से अपने आप को छुडाकर दरवाजा को खोलकर बाहर निकली, बहुत डर गयी थी घटना के संबंध में अपने माता पिता के साथ संस्थान में जाकर प्राचार्य को अवगत कराया संस्थान से किसी प्रकार का रिस्पांस नही मिलने पर दिनांक 23-07-19 को अपने माता पिता के साथ थाना पहुंचकर आपबीती बताया। जिसपर थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार कुशवाहा ने घटना को गंभीरता से लेकर विशेष रूप से आरोपीगण का पता तलाश किया और 48 घंटे के भीतर आरोपीगण को गिरफ्तार कर धारा 354, 34 भादवि के तहत कार्यावाही कर दिनांक 24-07-19 को न्यायालय पेश किया। कार्यवाही में सउनि प्रेम लाल ध्रुव का विषेश योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *