September 20, 2024

मुस्लिम विकास परिसद ने ईद मिलन समारोह का किया आयोजन : शहडोल संभाग बना एकता भाई चारे की मिशाल

0

जोगी एक्सप्रेस 

जमिलुर्रहमान 

शहडोल म.प्र .धनपुरी। मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिसद धनपुरी के द्वारा बुधवार की रात 8 बजे से  ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया।इसके साथ ही आये हुए सभी मेहमानों को मीठी मीठी सेवईखिला कर गले मिलने का कार्यक्रम चलता रहा !  इस आयोजन में शहडोल संभाग  से  भी हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।! मुस्लिम विकास परिषद के जिला अध्यक्ष मो.इस्माइल एवं प्रदेश एवं जिला स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजन में सबसे पहले हाफिज खुर्शीद ने नतिया कलाम पेश किये  साथ ही  आये हुए सभी मेहमाने खुसुशी  का इस्तकबाल किया ! वही कार्यक्रम में  अशोक गुप्ता ने इन्सानी जिंदगी पर अपने विचार व्यक्त किये तथा मंच पर मौजूद  मेहमान ने इस कार्यक्रम की जम कर तारीफ की , साथ ही इस आयोजन समिति के पदाधिकारी  कार्यकर्ताओ को ईद मिलन पर गले मिलकर एक दुसरे को मुबारकबाद पेश की , भाजपा के वरिस्ट नेता अरुण  जयसवाल [बब्लू] ने ईद मिलन समारोह आयोजन कर्ताओं को मुबारक बाद पेश करते हुए कहा की  आज इतने व्यस्त समय में भी मुस्लिम विकास परिसद ने गंगा जमनी तहजीब की मिशाल पेश की इस तरह के आयोजन से आपसी भाई चारा और मजबूत होता है हम सब को इस तरह के आयोजनों में अपने व्यस्तम समय में से कुछ पल निकाल कर  गिले शिकवे मिटाकर एक दुसरे के जब गले मिलते है  उस पल  की खुसिया ही अविस्मरणी बन जाती है ईद आपसी मोहब्बत, भाईचारा व खुशी का त्योहार है। सभी को आपसी सौहार्द बनाकर रखना चाहिए। ,वही समजवादी पार्टी के नेता राशिद खान,ने कहा की ईद  एकता की मिशाल है, ईद भाईचारे का संदेश देती  है रमजान का मुबारक माह इंसान को सही तरीके से जीवन जीने का सीख देता है जिस तरह रमजान के माह में रोजा रखकर खुदा की इबादत करते है और ईद के दिन  एक दूसरे से गले मिलकर मुबारक बाद देते है जो  की एकता का सब से बड़ा  संदेश है,  पूर्व नपा अध्यक्ष हंसराज तनवर, नगर पालिका  उपअध्यक्ष शोभाराम पटेल, हाल ए  हलचल के प्रधान संपादक  कैलाश लालवानी आलोक राय, नन्हू मो. मंसूरी, हाजी हासिम,रोहित तनवर, मो.इकराम.के.के. सिंह, सुखदेव सिंह, मो0 इब्रारहीम,जितेंद्र जायसवाल, राजा कश्यप,मो.इब्राहिम खान,ओमकार केशरवानी,सकलैन नियाजी,मो.हुसैन एवं नगर के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *