डीज़ल चोरी करने वाले गैंग को चिरमिरी पुलिस ने धर दबोचा

0

चिरमिरी में लगतार पनप रहे अपराधो पर पुलिस ने अंकुश लगाते हुए डीजल चोरी करने वालो पर कार्यवाही करते हुए अपराध की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठा रही है ,जानिए क्या है पूरा मामला जोगी एक्सप्रेस पर ,चिरमिरी पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की आरोपी राजेंद्र पिता भरत लाल उम्र 38 वर्ष निवासी देवा डांस थाना खडगांव जिला कोरिया ,और मुख्तार उर्फ गोलू पिता स्वर्गीय गफ्फार उम्र 34 साल वार्ड 20 धक्का दफाई थाना चिरमिरी को दिनांक 20 और 19 को पकड़ा गया । उनके पास से 135 लीटर के साथ बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 15 45 25 कीमत लगभग ₹5 लाख जप्त किया गया है । पुलिस द्वारा उक्त अपराधियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 265 /19, धारा 300 , 79, 34 के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है । इसी तरह अवैध कोयला के विरुद्ध लगातार कार्यवाही के क्रम में ट्रैक्टर क्रमांक 73 73 यूपी एवं एच 5017 यूपी में अवैध रूप से कोयला परिवहन के संबंध में आरोपी सागर मरावी पिता लखन सिंह उम्र 40 वर्ष नेहरू कॉलोनी डोमनहिल और आरोपी सुरेंद्र सिंह पिता रामजीत यादव उम्र 47 साल कोरिया कॉलरी को पकड़ने में सफलता प्राप्त किया है। कुल 100 बोरी करीब 3 टन कोयला तथा ट्रैक्टर की कीमत लगभग 4 लाख पुलिस ने जप्त किया है। पुलिस द्वारा आरोपी सागर सुरेंद्र के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लगातार इन गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है ।
खबर का हुआ असर…….
आपको बता दें कि बीते दिनों ही हमने खबर के माध्यम से कोरिया जिले में हो रहे अवैध कारोबार से अवगत कराया था , उस खबर को कोरिया जिला के पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया , और अब लगातार कार्रवाई भी हो रही है ।
इन सभी कार्रवाई में निरीक्षक विमलेश दुबे ,उपनिरीक्षक शशिकांत टंडन, आरक्षक सुनील , आरक्षक चंद्रसेन ठाकुर, आरक्षक संदीप बागी, आरक्षक सुरेश गौड़, आरक्षक जय ठाकुर ,आरक्षक अरविंद मिश्रा, सैनिक रामजी गुप्ता का योगदान रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed