हीरापुर में आयोजित हुआ फ्री हेल्थ कैंप, सैकड़ों लोग हुए लाभान्वित

0

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, नगर निगम के साथ स्वयंसेवी संस्था कुछ फर्ज हमारा भी, जगन्नाथ हॉस्पिटल, एस आर एस डायग्नोस्टिक व शासकीय नर्सिंग कॉलेज की सामूहिक पहल

रायपुर। महापौर  प्रमोद दुबे के मार्गदर्शन में आज जोन क्रमांक 8 के हीरापुर वार्ड में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, नगर पालिक निगम के साथ मिलकर स्वयंसेवी संस्था कुछ फ़र्ज़ हमारा भी, जगन्नाथ हॉस्पिटल व एसआरएस डायग्नोस्टिक ने मिलकर इस शिविर का आयोजन किया।शासकीय नर्सिंग कॉलेज रायपुर की 50 से भी अधिक छात्राओं ने इस वार्ड में जल जनित बीमारियों से बचाव के तरीके बताने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी दी । शिविर में जोन क्रमांक 8 के जोन कमिश्नर  प्रवीण गहलोत और पार्षद  संदीप साहू भी मौजूद थे। शिविर में आज लगभग 150 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।जल जनित बीमारियों से बचाव के संबंध में जागरूकता लाने कमिश्नर श्री शिव अनंत तायल के निर्देश पर जन भागीदारी कार्यक्रम के तहत नगर निगम क्षेत्र में जागरूकता व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन जोन वार किया जा रहा है। हीरापुर, प्रेरणा स्कूल के समीप इस अभियान में शासकीय नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती वंदना चंसोरिया, कुछ फ़र्ज़ हमारा भी के सदस्यों के साथ संस्था के अध्यक्ष नितिन राजपूत, जगन्नाथ हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रियांशु शर्मा, एसआरएस डायग्नोस्टिक की पैरामेडिकल टीम सहित नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने अपनी सेवाएं दी। अगला शिविर हीरापुर में शनिवार 20 जुलाई को वामन राव लाखे एस. पी. इंग्लिश मीडियम स्कूल, यदुवंशी चौक में सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *