नेताम ने राज्य सभा में उठाया भिलाई स्पात सयंत्र के विस्तार और आधुनिकीकरण कार्य में हो रही देरी का मुद्दा ।

0

रायपुर छत्तीसगढ़ से राज्य सभा सांसद राम विचार नेताम ने आज राज्य सभा में छत्तीसगढ़ भिलाई स्पात सयंत्र के विस्तार और आधुनिकीकरण के विषय को तारांकित प्रश्न के माध्यम से राज्य सभा में उठाया, नेताम ने सदन में मंत्री से भिलाई स्टील प्लांट के आधुनिकीकरण के लिए यूपीए सरकार के कार्यकाल में लगभग18 हजार करोड़ रुपए की योजना बनी, 2007 से शुरु हुई, लेकिन अब तक पूरी नहीं की जा सकी जिसके कारण लगातार बीएसपी के उत्पादन में गिरावट आई है और इस विस्तार के लिए जिस कंपनी को ठेका दिया गया था क्या उसकी लेट लतीफी के साथ साथ स्पात सयंत्र के आला अधिकारियो की सुस्ती भी इस योजना में देरी का कारन है किसके चलते इस योजना की लागत में बढ़ोतरी हुई है, यदि हाँ तो इसपर सरकार द्वारा सम्बंधित कंपनी और अधिकारियो पर क्या कार्यवाही की गयी है ? जिसके जवाब में केंद्रीय स्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सदन को बताया की यह सत्य है की यह योजना यूपीए की सरकार के समय शुरू की गयी थी किन्तु जिस प्रकार यह योजना बनी थी वह बिलकुल ही गलत थी, उस समय इस योजना को इतना गंभीरता के साथ नहीं किया गया गया लेकेन अब सरकार इसे गंभीरता के साथ ले रही है और लगभग इस योजना को पूर्ण किया जा रहा है और स्वाभाविक है की पूर्व में हुई इन सब गलतियों के कारण इस योजना की लागत बढ़ कर लगभग 21हज़ार करोड़ हो गयी है जिसपर सरकार काफी गंभीर है और सम्बंधित लोगो पर कार्यवाही भी की गयी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed