अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा हत्या के दोनो आरोपी गिरफ्तार

0

बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता)जिले के पुलिस कप्तान सचिन शर्मा के कुशल निर्देशन में एएसपी श्रीमती रेखा सिंह एसडीओपी अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी राजेशचंद्र मिश्रा के नेतृत्व में पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पैली में बीते करीब 10 माह पूर्व संजीव उर्फ संजू गौतम की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी रेखा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोहागपुर शहडोल निवासी संजीव उर्फ संजू गौतम व पाली थाना क्षेत्र के ग्राम पैली निवासी हीरालाल यादव पिता मुन्ना यादव उम्र 26 वर्ष व उसका चचेरा भाई लालमन यादव पिता बबोल यादव उम्र 26 वर्ष का जमीनी विवाद चल रहा था जहाँ आरोपी हीरालाल व लालमन यादव ने म्रतक संजू गौतम के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी व लाश को सोन नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 365,302,201,34 के तहत अपराध दर्जकर विवेचना आरम्भ की जहाँ लगभग 10 माह के बाद अंधी हत्या के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। इस घटना में खास बात यह है कि अभी तक म्रतक की लाश पुलिस ने बरामद नही की है जिसके प्रयास जारी है। गौरतलब है कि म्रतक संजू गौतम के भाई अनुपम गौतम ने 5 सितम्बर 2018 को पाली थाना में इस आशय का सूचना दर्ज कराया था कि उसका भाई 3 सितम्बर को ग्राम पैली से सोहागपुर जाने के लिए निकला था लेकिन वह घर नही पहुँचा जहाँ पुलिस ने उक्त मामले में गुमइंसान कायम कर जांच आरम्भ की थी तब पता चला कि कथित आरोपियों ने म्रतक को कुल्हाड़ी से मारकर उसकी हत्या कर लाश को सोन नदी में फेंक दी थी। एएसपी श्रीमती रेखा सिंह ने कहा कि म्रतक के शव बरामद करने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। उल्लेखनीय है कि उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक अशोक झा सुरेंद्र सिंह सहायक उपनिरीक्षक शशि द्विवेदी राजेन्द्र यादव प्रधान आरक्षक संदीप शुक्ला ब्रजेन्द्र उरमलिया पुष्पराज सिंह आरक्षक चन्द्रशेखर यादव सुखदेव सिंह दिनेश नामदेव अजय परिहार की भूमिका उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *