बुनकरों की आय बढ़ाने हरसंभव कोशिश – टी.एस. सिंहदेव

0

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने नई दिल्ली में हस्तशिल्प और हथकरघा प्रदर्शनी का किया अवलोकन  


रायपुर-छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन में लगे हस्तशिल्प और हथकरघा प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने बुनकरों की कारीगरी और मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि बुनकरों को उनकी मेहनत का वाजिब दाम मिले, इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है। बुनकरों के लिए कम कीमत पर कच्चे माल की व्यवस्था की जानी चाहिए। सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बुनकरों की कोसा तथा हथकरघे की कारीगरी बेहद खूबसूरत है। हमें इनके लिए नए बाजार की तलाश करना चाहिए। छत्तीसगढ़ के हस्तशिल्प के प्रचार-प्रसार और बिक्री बढ़ाने महानगरों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रदर्शनी लगाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed