रैबीज पर मौत सरकार पर सवाल: भाजपा

0

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने एंटी रैबीज वैक्सीन की कमी पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि इतने अधिक संवेदनशील मामले पर राज्य सरकार उदासीन रवैया अपना रही है। इतनी बड़ी संख्या में वैक्सीन की कमी के कारण मौतें हो रही है और राज्य सरकार अभी तक यह तय नहीं कर पा रही है कि वैक्सीन कैसे खरीदा जाय। तत्काल सरकार को एक्शन में आकर वैक्सीन की कमी को दूर कर सुदुर क्षेत्रों में तत्काल पूर्ति करे और स्थिति को संभाले।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्रीवास्तव ने कहा कि कुत्तों व अन्य जानवरों के काटने के लगभग सवा लाख मामले सालाना प्रदेशभर के अस्पतालों में पहुंचते हैं, जिनके उपचार के लिए लगभग पांच लाख एंटी रैबीज वैक्सीन वायल की जरूरत होती है। सीजीएमएससी ने इसके लिए टेंडर तो निकाला, पर किसी भी कंपनी द्वारा टेंडर में हिस्सा नहीं लेने के कारण इन दिनों प्रदेश में एंटी रैबीज वैक्सीन की अभूतपूर्व किल्लत नजर आ रही है। प्रदेश सरकार को इस पर गंभीर होकर विचार करना चाहिए कि यह प्रदेश की सरकारी कार्यप्रणाली और विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न है। श्रीवास्तव ने कहा कि वैक्सीन की इस कमी को दूर करने का काम प्राथमिकता के आधार पर सरकार को करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अन्यथा रैबीज के कारण होने वाले किसी भी क्षति की जिम्मेदार राज्य सरकार होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed