अंग्रेजी शराब की कालाबाजारी पर पुलिस ने कि बड़ी कार्रवाई

0

कोरिया,संजीव गुप्ता-7000165759-झगराखाण्ड-बिते मंगलवार की रात थाना झगराखाण्ड अंतर्गत खोंगापानी पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी राकेश शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि एक नीले रंग की अल्टो कार (CG -16, AL – 0539) मे बड़ी मात्रा में पौराधार राजनगर मध्यप्रदेश से अवैध तरीके से मध्यप्रदेश की अंग्रेजी शराब को छत्तीसगढ़ लाई जा रही हैं। उक्त मामले की जानकारी खोंगापानी प्रभारी ने कोरिया पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं अन्य उच्च अधिकारियों को दी तथा उनके मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए
नगर पंचायत लेदरी कार्यालय के सामने तिराहा पर घेराबंदी करते हुए निगरानी लगा दी गई इसी बीच रात्रि 9:30 बजे उक्त कार को रोककर तलाशी ली गई जिसमें कार चालक ललित यादव पिता रामरतन 25 वर्ष निवासी बचरा पोड़ी एवं उसके साथ गाड़ी में सूरजपुर नवापारा खुर्द निवासी एक 17 वर्षीय नाबालिक युवक मौजूद था तथा कार की डिक्की में रायल सलेक्ट की 288 नग (51 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद हुए जिसकी अनुमानित कीमत 28800/- रुपए बताई जा रही है मामले में पुलिस ने एक्साइज एक्ट की धारा 34(2)के तहत कार्रवाई की है
पुलिस की उक्त कार्यवाही में झगराखाण्ड एवं खोंगापानी पुलिस जवानों की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *