भाजपा कार्यकर्ता व नागरिक आज करेंगे एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण

0

शंकरनगर ब्रिज के लोकार्पण से कांग्रेस का झूठ उजागर- सुन्दरानी

1 जुलाई को एक्सप्रेस वे शुरू करने की पूर्व विधायक सुन्दरानी ने पहले ही दी थी चुनौती

आज 1 जुलाई शाम 4 बजे देवेंद्र नगर से शुरू करेंगे एक्सप्रेस-वे

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल व पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी के साथ आज 1 जुलाई को एक्सप्रेस-वे जनता के लिए शुरू करेंगे। इससे पूर्व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी ने प्रशासन को 30 जून तक का समय देते हुए 1 जुलाई को एक्सप्रेस वे जनता को सौंपने की चुनौती दी थी, जिसकी मियाद आज पूरी हो गयी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी ने शंकरनगर ब्रिज और एक्सप्रेस-वे के मुद्दे पर कांग्रेस और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। श्री सुन्दरानी ने कहा है कि शंकरनगर ब्रिज के लोकार्पण से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस इन मुद्दों पर झूठ का कारोबार चला रही थी। आज यह स्पष्ट है कि उक्त ब्रिज की तरह ही एक्सप्रेस-वे भी बनकर तैयार हो चुका है। वे अपने साथ इस एक्सप्रेस-वे के अवलोकन के लिए सबको आमंत्रित कर चुके है परंतु कोई सामने नहीं आया क्योंकि एक्सप्रेस-वे को देखते ही प्रदेश सरकार और कांग्रेस के झूठ की पोल खुल जाती। श्री सुन्दरानी ने कांग्रेस द्वारा एक्सप्रेस वे पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए पलटवार करते कहा कि चुनाव में हारने के बाद मुझे निष्क्रिय साबित करने वाले कांग्रेस नेता पहले पांच माह में अपने खिसकते जनाधार और छीनते जनसमर्थन की फिक्र करें और देखें कि 6 महीनों में ही प्रदेश सरकार पूरी तरह जन विश्वास खो चुकी है। रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 16 हजार मतों से जीतने वाली कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 32 हजार मतों से पिछड़ गई। अब यदि मेरी पराजय मेरी निष्क्रियता पर जनादेश है तो फिर लोकसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस विधायक व सरकार की निष्क्रियता पर जनादेश क्यों नहीं? उन्हीने अपनी चुनौती को दोहराते हुए कहा कि जनता के हिती और सुविधा के लिए डॉ. रमन सिंह जी की सरकार ने एक्सप्रेस वे का निर्माण करवाया परंतु दुर्भावनावश इसे जनता के लिए शुरू नही किया जा रहा है। उन्होंने चुनौती दी कि आज 1 जुलाई को शाम 4 बजे देवेंद्र नगर में वे कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों के साथ नारियल फोड़ कर एक्सप्रेस वे जनता के लिए शुरू कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed