पात्र लोगों का हक छीन कर अपात्र लोगों को दिया जा रहा है , योजना का लाभ

0

2

मालखरौदा — आवास मित्र पिरदा जनपद पंचायत मालखरौदा (सुशील रात्रे) द्वारा अपात्र हितग्राहियो को प्रधानमंत्री आवास दिया गया है जिनके पास पहले से घर , रहने को ठिकाना है उनको इसका लाभ पहुचाया गया है , गांव में ऐसे कई लोग है जो इस योजना के लिए अपात्र है । उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया गया है ।
जो सही में इस योजना के काबिल गरीब लोग है , जिनका नाम 2011की सूची में है उनको इसका लाभ नही मिल पाया है । इस योजना से जुड़े उच्च अधिकारी ही अपना मनमाना रवैया अपना रहे है , ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है ।

लेकिन सवाल अब भी वंही के वंही है, आखिर क्या कारण है जो अपात्र हितग्राहियों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है । हमने जब इस विषय पर योजना से जुड़े अधिकारी आवास मित्र से बात करना चाहा तो टालमटोल करने लगे । आखिर कब तक गरीबों हक छीना जाता रहेगा । कब उन अधिकारियों पर कार्रवाई होगी जो गरीबों का हक छीन रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed