समाज के बेहतर नेतृत्व के लिए स्काउट बेहद जरूरी -देवेंद्र तिवारी

0

जोगी एक्सप्रेस 

ए. एन. अशरफ़ी

बैकुण्ठपुर*भारत स्काउट्स गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य पुरस्कार जांच शिविर का आयोजन जिला संघ कोरिया के तत्वावधान में सुखदेव सिंह उच्चतर माध्यमिक शाला पटना बैकुण्ठपुर में विगत दिवस संपन्न हुआ* ।25 जून से 30 जून तक आयोजित इस शिविर में सरगुजा संभाग के कोरिया अंबिकापुर जसपुर सूरजपुर तथा बलरामपुर जिले के चयनित  स्काउट्स गाइड्स ने हिस्सा लिया ।शिविर  ग्रैंड कैंप फायर कार्यक्रम जिला पंचायत सदस्य एवं जिला परिषद अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवम् अशोक जायसवाल नगर पालिका अध्यक्ष की अध्यक्षता व वेदांती तिवारी ,राजेश साहू श्रम कल्याण मंडल सदस्य, विनोद साहू मंडल अध्यक्ष, नरेश सोनी उपाध्यक्ष ,विनोद शर्मा ,शंकर सोनी,विजय सिंह, रूद्र साहू, सत्यम साहू, अशोक गुप्ता की मौजूदगी में संपन्न हुआ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवेन्द्र तिवारी ने स्काउटिंग गतिविधि को समाज के बेहतर नेतृत्व के लिए जरूरी बताया ।उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में हमें अपने समाज एवं राष्ट्र की सेवा व संचालन का गुण सीखना चाहिए। इसके लिए स्काउटिंग बेहतर माध्यम है ।पाठ्यक्रमों की पढ़ाई के साथ-साथ स्काउट की गतिविधि छात्र जीवन में ही सर्वश्रेष्ठ नागरिक बनने का आधार तैयार करता है जो प्रत्येक परिवार एवं समाज को मजबूत करने की दिशा प्रदान करता है ।छात्रों को स्काउट में प्रवेश कर इसके सभी चरणों को पूर्ण करना चाहिए। कोरिया जिले के कई छात्रों ने विगत कुछ वर्षों में राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त किया है जो हमारे लिए गौरव का विषय है ।इस शिविर में भी सभी प्रतिभागी सफल हो इसके लिए शुभकामनाएं दी जाती हैं ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका बैकुंठपुर के अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने स्काउट कार्यक्रम की सराहना की तथा भविष्य में होने वाले सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर सहयोग करने का आश्वासन दिया ।इससे पूर्व ग्रैंड कैम्प फायर के प्रारंभ में शिविर ज्वाल गीत के साथ ही साथ प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रोचक प्रस्तुति दी गई ।शिविर संचालक सी एल चंद्राकर बहुत ही रोचक ढंग से  कार्यक्रम के विस्तृत रुपरेखा पर प्रकाश डाला गया।जिला सचिव जेपी साहू ने जिला संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी एवं बताया कि शिविर संचालक के साथ राज्य से कौशल कौशिक ,हेमधर साहू ,श्री यादव ,भारती राय ,मंजू ठाकुर ,अंजना एक्का ,मानकुंवर राजवाड़े ,दान बहादुर ,मोती प्रधान रंजीत सिंह जीतेन्द्र साहू ने अपनी सेवाएं दीं।।सुखदेव हाई स्कूल के व्यवस्थापक श्री चंद्रप्रकाश सिंह ने स्काउटिंग कार्यक्रम को बेहद प्रेरणादायक एवं रुचिकर बताते हुए सभी अतिथियों का आयोजन समिति की ओर से स्वागत किया । इसके साथ ही अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पालिका बैकुण्ठपुर के उपाध्यक्ष सुभाष साहू विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे एन बाजपेयी राजेश सिंह सरपंच पटना व ग्रामीणजन ने विशेष सहयोग दिया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  शिवम साहू,जितेंद्र साहू  , रवि सिंह ,यू के तिवारी ,श्री गुप्ता ,सुमित साहू ,घनश्याम ,महेश, आशुतोष, आकाश सहित छात्र छात्राएं शिक्षक शिक्षकाएँ व ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *