आदिवासी समाज के उत्थान एवं विकास के लिए हरसंभव मदद की जाएगी – मुख्यमंत्री

0

विश्व आदिवासी दिवस 09 अगस्त को सामान्य अवकाश
घोषित किए जाने की घोषणा

गोंडवाना गोंड महासभा स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बधेल धमतरी जिले के प्रवास के दौरान गंगरेल स्थित मां अंगारमोती मंदिर के दर्शन कर वहां अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड़ महासभा के स्थापना दिवस पर आयोजित आदिवासी सम्मेलन में शामिल हुए और आदिवासी समाज के प्रमुखों से सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज के उत्थान एवं विकास के लिए हरसंभव मदद की जाएगी। आदिवासियों की सुरक्षा के लिए कानूनों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वन अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के तहत आदिवासियों को उनकी काबिज भूमि का वनाधिकार पट्टा प्रदाय किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सामान्य अवकाश घोषित किए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गोंडी बोली की संरक्षित के लिए गोंडी शिक्षक नियुक्त किया जाएगा और प्राथमिक स्कूल के पाठ्यक्रम में भी शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम, गोंडवाना गोंड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिशुपाल शोरी, विधायक सर्वश्री मनोज मंडावी, श्री संतराम नेताम, श्री मोहन मरकाम, श्री चंदन कश्यप, श्री लखेश्वर बघेल, श्री खेलसाय सिंह, श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव, श्री अनूप नाग, श्री गुलाब कमरो, श्री विक्रम मंडावी, श्री इंद्रशाह मंडावीं, श्री डमरूधर पुजारी, पूर्व सांसद श्री सोहन पोटाई, पूर्व मंत्री श्री माधवसिंह ध्रुव, समाज के प्रांताध्यक्ष श्री नवल सिंह मंडावी सहित अनेक गणमान्य नगारिक एवं बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed