भाजपा बताए क्या 14 सालो तक बैरियरों से अवैध वसूली करवाते थे ?-कांग्रेस

0

कमीशन खोरी और भ्र्ष्टाचार करने वाली भाजपा हर निर्णय को भ्रस्टाचार के चश्मे से ही देखेगी

रायपुर/19 मई 2019। सीमा पर बैरियर लगाने की कुछ ट्रांसपोर्टरों की मांग पर भाजपा और पूर्व मंत्री राजेश मूणत द्वारा अवैध वसूली बढ़ने के आरोपो का जबाब देते हुए प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 15 सालो तक अवैध बसूली और कमीशनखोरी करने वाले हर निर्णय को भ्र्ष्टाचार के चश्मे से ही देखेंगे।छत्तीसगढ़ में भाजपा के राज में 14 सालो तक सीमा पर बैरियर लगे हुए थे बैरियरों को हटे अभी 1 साल भी पूरे नही हुए हैं ।राजेश मूणत बताए इन 14 सालो तक वे और उनकी सरकार अवैध वसूली ही करवाते थे क्या ?
सीमा पर बार्डर लगाने का फैसला अभी सरकार ने नही लिया है ।कुछ ट्रांसपोर्टरों ने ओवरलोडिंग की बढ़ती शिकायतों के कारण ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को हो रहे नुकसान के कारण बैरियर लगाने की मांग सरकार से की है गाड़ी मालिको का कहना है ओवरलोडिंग के कारण सभी गाड़ियों को लोड नही मिल पा रहा व्यवसाय मन्दा हो गया है।सरकार के पास यह प्रस्ताव विचाराधीन है ।ट्रांसपोर्टरों की मांग से ही विचलित राजेश मूणत और भारतीय जनता पार्टी अनावश्यक बयानबाजी और आधार हीन आरोप लगा रहे हैं।छत्तीसगढ़ के ट्रांसपोर्टरों ने भाजपा सरकार की अवैध वसूली और दंश को 15 सालो तक झेला है।भाजपा सरकार का भ्रस्टाचार सड़को पर छलकता था ।राज्य की सीमाओं को छोड़िए राज्य के अंदर की सड़कों पर खुले आम लठैतों को लगा कर भाजपा सरकार वसूली करवाती थी ।रायपुर और बिलासपुर के बीच115 किमी की दूरी पर चार चार जगह आरटीओ के वसूली केम्प स्थाई रूप से बने हुए थे ।
ओवरलोडिंग टेक्स चोरी रोकने यदि सरकार सीमा पर बेरियर लगाने का कोई निर्णय लेती है तो यह राज्य के हित मे होगा ।ईमानदार और पारदर्शी व्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा ।ओवरलोडिंग बन्द होने से सड़कों की स्थिति सुधरेगी ,सभी गाड़ियों को माल मिलेगा ।इस निर्णय का विरोध वही लोग कर रहे है जो लोग व्यवस्था को गैर कानूनी कमाई का जरिया बना कर रखे थे ।कोई भी व्यवस्था और नीति खराब नही होती बशर्ते उसे अच्छी नीयत और लोगो की सुविधा के लिए लागू किया जाय।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed