सूचना के अधिकार के तहत दस्तावेज से हुआ खुलासा: पूर्व गृहमंत्री की पत्नी के विरुद्ध फर्जीवाड़ा करने एवं दूसरे संस्था का टिन नंबर अपने गैस वितरक एजेंसी में उपयोग करने के संबंध में प्रतापपुर थाने में एफआईआर दर्ज करने डी. के.सोनी ने दिया शिकायत पत्र

0

डी०के०सोनी अधिवक्ता ने थाना प्रतापपुर में दस्तावेजों के साथ दिया आवेदन

अजय तिवारी

अम्बिकापुर : अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता डी. के.सोनी के द्वारा प्रतापपुर में राजीव गांधी एलपीजी वितरक एजेंसी के प्रोप्राईटर एवं पूर्व गृहमंत्री की पत्नी श्रीमती शशिकला पैकरा के विरुद्ध थाना प्रतापपुर में गैस एजेंसी में गलत टीन नंबर उपयोग करने तथा दूसरी संस्था का टीन नंबर का लगातार उपयोग करने के संबंध में प्रथम सूचना पत्र दर्ज किए जाने का आवेदन दिया है |

गौरतलब है की प्रतापपुर इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा प्रतापपुर में श्रीमती शशिकला पैकरा को गैस एजेंसी दिया गया है, जिसमें उपभोक्ता को जो रशीद मेमो गैस वितरण के संबंध में प्रदान किया जाता है उसमें टीन नंबर 22691201481 दिया गया है जो कि प्रतापपुर इंडियन ग्रामीण वितरक संस्था के द्वारा अपना टीन नंबर होना बताया गया है |

वहीं जब उपरोक्त टीन नंबर 22691201481 के संबंध में कार्यालय वाणिज्य कर अधिकारी रायपुर वित्त दो रायपुर के कार्यालय में सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई तो दिनांक 22.5.2017 को उपरोक्त टीन नंबर 22691201481 के संबंध में वाणिज्य कर अधिकारी रायपुर वित्त दो रायपुर के द्वारा यह जानकारी दी गई कि टीन नंबर 22691201481 मे0 इंडस्ट्रियल ट्रेडिंग कार्पोरेशन, पंजीकृत पता 266 अरिहंत कॉमप्लेक्स स्टेशन रोड रायपुर, पंजीकृत शाखा बैशाली फूड शॉप नंबर 01,02,एवं 03 एम. एम. प्लाजा लोअर ग्राउंड रिंग रोड नंबर 01 रायपुर तथा प्रोप्राईटर श्री नीरज कुमार है | जबकि उपरोक्त टीन नंबर का उपयोग श्रीमती शशिकला पैकरा के द्वारा अपने गैस एजेंसी लगातार किया जा रहा है जबकि उपरोक्त टीन नंबर किसी दूसरे संस्था मे0 इंडस्ट्रियल ट्रेडिंग कार्पोरेशन, का टीन नंबर 22691201481 है जो कि फर्जीवाड़ा एवं एक आपराधिक कृत्य है क्योंकि उक्‍त टीन नंबर के प्रोप्राईटर भी श्री नीरज कुमार अगर किसी दूसरे व्यक्ति एवं संस्था का टीन नंबर उपयोग में लाया जाता है तो उक्‍त संस्था के साथ धोखाधड़ी एवं शासन के साथ भी टैक्स चोरी करने का धोखाधड़ी है जिसके संबंध में श्रीमती शशिकला पैकरा के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करने हेतु थाना प्रतापपुर में मय दस्तावेज डी०के०सोनी द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया है |

इस सम्बंध में डी. के.सोनी ने बताया की श्रीमती शशिकला पैकरा के पति पूर्व गृहमंत्री थे, और अपने ओहदे का फायदा उठा कर नियम विपरित गैस एजेंसी वाली भूमि जो कि शासकीय भूमि है का विक्रय नामा बिना कलेक्टर के अनुमति प्राप्त किए करा लिए जिसकी भी जांच की मांग उनके द्वारा किया गया है तथा वहीं उनका यह भी कहना है की पूर्व गृहमंत्री की पत्नी श्रीमती शशिकला पैकरा के गैस एजेंसी जो प्रतापपुर में राजीव गांधी एलपीजी वितरण है के आबंटन से लेकर उसके भूमि क्रय में तथा वाणिज्य कर विभाग में दिए गए प्रतिवर्ष के टैक्स एवं इंकम टैक्स की भी विधिवत् जांच होगी तो और भी फर्जीवाड़ा सामने आएगा क्योंकि कलेक्टर से भी बहुत से अनुमति प्राप्त किया गया है उसमें भी गोल माल किया गया है | तथा लगाए गए प्रमाण पत्रो की भी जांच की मांग कर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराए जाने हेतु आवेदन दिया गया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *