मतदान को बढ़ावा देने एक नई पहल *वोट डालने वाले मतदाताओ को निःशुल्क शो का न्योता*

0


बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता)आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हो सके इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। इसी कड़ी में उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में रामनवमी पर्व पर लगने वाले ऐतिहासिक मेला पर चल रहे मौत का कुआं शो के संचालक ने अपनी पहल दिखाते हुए आगामी 29 अप्रैल को मतदान के बाद जो मतदाता मतदान कर हाथ की उंगली में लगे स्याही निशान को दिखाएंगे उन्हें वह मौत के कुआं कार्यक्रम में मतदाता के पूरे परिवार सहित निशुल्क शो दिखाएंगे। मौत का कुआं शो के संचालक राजू का कहना है वह मतदान कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए स्वप्रेरणा से ऐसा करने जा रहे है। इस पर्व में उन्होंने सभी से भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है। गैरतलब है कि राजू ने अपने इस विचार को पहले सीएमओ आभा त्रिपाठी से साझा किया उसके बाद तय किया कि वह पाली नगर में कुछ ऐसा करेंगे जो सभी को याद रहे। राजू के इस पहल के लिए एसडीएम दीपक चौहान सीएमओ आभा त्रिपाठी ने राजू को बधाई प्रेषित कर प्रशंसा की है। उल्लेखनीय है कि इस ऐतिहासिक मेला में प्रतिदिन हजारों की संख्या में दूर दूर से लोग मनोरंजन के लिए शामिल होते है जिन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु मेला प्रांगण में भी व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *