शहीद पंडित विद्याचरण शुक्ल की प्रतिमा का अनावरण : मुख्यमंत्री ने योगदान का किया स्मरण

0

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की उपस्थिति में पूर्व केन्द्रीय मंत्री पंडित विद्याचरण शुक्ल की धर्मपत्नी श्रीमती सरला विद्याचरण शुक्ल ने आज यहां रायपुर के नगर पालिक निगम मुख्यालय के सामने स्थित उद्यान में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद पंडित विद्याचरण शुक्ल की प्रतिमा का अनावरण किया।

मुख्यमंत्री ने पंडित शुक्ल के योगदान का स्मरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि झीरम घाटी नक्सली हमले में हमने पं. विद्याचरण शुक्ल, श्री नंदकुमार पटेल, श्री महेन्द्र कर्मा, श्री उदय मुदलियार सहित कई प्रमुख नेताओं को खोया है। उनकी शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा।

इस अवसर पर शहीद पं. विद्याचरण शुक्ल के परिवार के सदस्यगण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री महादेव प्रसाद पाण्डेय, प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, रायपुर नगर निगम के महापौर श्री प्रमोद दुबे, विधायकगण सर्व श्री सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय,पूर्व मंत्री श्री अमितेष शुक्ल, पूर्व सांसद श्रीमती करूणा शुक्ला, पूर्व महापौर श्रीमती किरणमयी नायक, जनप्रतिनिधिगण, नगर निगम के पार्षदगण, कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. नगर निगम के आयुक्त श्री शिव अनंत तायल सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

मौन धारण कर पुलवामा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि: मुख्यमंत्री ने घटना की कड़ी निंदा की

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अनावरण कार्यक्रम में जम्मू एवं कश्मीर राज्य के पुलवामा में कल हुई आतंकवादी घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि पुलवामा की घटना से पूरा देश स्तब्ध, दुखी और आक्रोशित है। उन्होंने लोगों से देश में सभी तरह के आतंकवाद को समूल नष्ट करने के लिए के लिए सच्चे मन से योगदान देने का आव्हान किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को आंतकवाद को समाप्त करने की शपथ भी दिलायी। मुख्यमंत्री सहित जनसमुदाय ने इस मौके पर दो मिनट का मौनधारण कर पुलवामा में हुए आतंकी घटना में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शहीद 42 जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *