September 20, 2024

2018 में सरकार बनाने जोगी कांग्रेस का “जन जन जोगी” अभियान ।

0

21 जून स्थापना दिवस‘ से होगी प्रदेशव्यापी अभियान की शुरुआत। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने आज 6 जून को अपने प्रस्तावना दिवस‘ के दिन की घोषणा।

  • 21 जून को पार्टी प्रमुख श्री अजीत जोगी छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता को देंगे अपना “शपथ-पत्र”।     
  • 10 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता जोगी जी का शपथ-पत्र घर-घर पहुंचाएंगे। हर कार्यकर्ता को 10 घर की जिम्मेदारी।
  • पार्टी अध्यक्ष अजीत जोगी करेंगे अभियान की अगुवाई। राजनांदगांव विधानसभा से करेंगे आगाज़। 
  • 2018 में सरकार बनते ही पहले दिन लिए जाने वाले निर्णयों का “शपथ पत्र” में होगा ब्यौरा। 
  • प्रदेश के युवाओंमहिलाओं और किसानों के हित में लिए जाने वाले एतिहासिक निर्णयों का होगा उल्लेख।        

जोगी एक्सप्रेस 

 रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने  6 जून को अपने “प्रस्तावना दिवस” के उपलक्ष्य में पिछले एक वर्ष के दौरान पार्टी द्वारा जनहित में किये गए कार्यों को ब्यौरा दिया एवं 21 जून को “स्थापना दिवस” के दिन चलाये जाने वाले प्रदेशव्यापी अभियान की जानकारी दी। राजधानी रायपुर में प्रेसवार्ता को संभोधित करते हुए श्री जोगी ने कहा कि 21 जून को पार्टी के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेशव्यापी  “जन जन जोगी” अभियान चलाएगी। श्री अजीत जोगी ने कहा कि 21 जून 2017 को वो छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता को अपना शपथ-पत्र देंगे। यह शपथ-पत्र स्टाम्प पेपर में होगा। अगले वर्ष जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की सरकार बनते ही,छत्तीसगढ़ के स्थानीय युवाओं, किसानों, महिलाओं और स्थानीय व्यापारियों के हितों में लिए जाने वाले एतिहासिक निर्णयों का उल्लेख “शपथ पत्र” में होगा। इस अभियान के अंतर्गत, जोगी जी के “शपथ पत्र” को जन-जन तक घर-घर तक पहुंचाने 21 जून से पार्टी के 10 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता लोगों के घर जायेंगे। हर कार्यकर्ता 10 घर जाएगा और जोगी जी का जनता को दिए गए ‘शपथ-पत्र’  को घर-घर पहुंचाएगा । इस अभियान की शुरुआत स्वयं जोगी जी, राजनांदगांव विधानसभा के 10 घरों में जाकर करेंगे। श्री जोगी ने कहा कि बीते एक वर्ष के दौरान हम जनता के बीच गए और उनके सच्चे प्रतिनिधि बनकर, जनहित से जुड़े मुद्दों पर आवाज़ उठाई और सरकार को उसकी जनविरोधी निति और नियत बदलने मजबूर किया। आउटसोर्सिंग, शराबबंदी, समर्थन मूल्य, पोलावरम, कन्हेर, महानदी महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण आदि कई मुद्दों पर, बस्तर से सरगुजा तक, हमने छत्तीसगढ़ की नारी, नौकरी और नदी के लिए सरकार के विरुद्ध अनेकों आंदोलन किये।  श्री जोगी ने कहा कि पिछले दस महीनों में  बस्तर से सरगुजा तक उन्होंने 300 से ज्यादा एतिहासिक सभाएं लेकर- धान का समर्थन मूल्य न मिलने के कारण आत्महत्या करने मजबूर हमारे किसान भाइयों, बेरोजगारी के कारण निराश हो चुके छत्तीसगढ़ के हमारे स्थानीय युवाओं और शराब के कारण मानसिक परेशानी का दंभ झेल रही छत्तीसगढ़ की हमारी माताओं और बहनों को विशवास दिलाया कि अब छत्तीसगढ़ के लोगों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। अब, छत्तीसगढ़ के लोगों के भविष्य का फैसला दिल्ली नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के लोग स्वयं छत्तीसगढ़ में बैठकर करेंगे।  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की एक वर्ष की उपलब्धि के विषय में विस्तार से बताते हुए श्री जोगी ने कहा कि हमारे सबसे बड़ी उपलब्धि रही बदलाव अर्थात परिवर्तन की “आशा”/ “उम्मीद”। एक वर्ष पूर्व, छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता रमन राज से त्रस्त होकर आशाहीन हो चुकी थी। आज, छत्तीसगढ़ के आम लोगों में हमारी पार्टी से  ‘आशा’ जागी है। किसानों में खुशहाली की आशा जागी है, उनकी आशा जोगी है, महिलाओं में सुरक्षा और सम्मान की आशा जागी है, उनकी आशा जोगी है, युवाओं में रोजगार की आशा जागी है, उनकी आशा जोगी है। श्री जोगी ने कहा कि एक वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता के मन में जागी आशाओं को एक वर्ष बाद पूर्ण करने की दिशा में हम तेज़ी कदम बढाते जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में अब सरकार, दिल्ली की नहीं बल्कि ‘छत्तीसगढ़’ की होगी । छत्तीसगढ़ में अब सरकार दिल्ली से नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ से चलेगी। “जन- जन जोगी”- अब सरकार छत्तीसगढ़ की होगी”  अभियान के अंतर्गत जन-जन तक यह सन्देश पहुँचाया जाएगा।     प्रस्तावना दिवस के विषय पर श्री जोगी ने कहा कि एक वर्ष पूर्व 6 जून को ही मरवाही विधानसभा क्षेत्र के कोटमी में, हज़ारों लोगों की उपस्थिति के बीच, मरवाही के लोगों की विशेष सहमति से, छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता का क्षेत्रीय प्रतिनिधत्व करने, हमने छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के लोगों के समुचित विकास के लिए, एक विशुद्ध आंचलिक राजनैतिक दल बनाने का एतिहासिक निर्णय लिया था। राजनैतिक दल बनाने के निर्णय को, ‘संकल्प’ के रूप में पारित कर इसे “कोटमी संकल्प” का नाम दिया गया था। इसके उपरान्त, भाजपा सरकार और उसके मुखिया के भ्रष्टाचार से संतृप्त कुशासन का अंत करने की शुरुआत पार्टी  ने उन्ही के गृह क्षेत्र, ठाठापुर से की। 21 जून, 2016 को एक एतिहासिक जनसभा में छत्तीसगढ़ के लोगों के बीच पार्टी का नामकरण हुआ था । श्री जोगी ने कहा कि पार्टी बनाने के निर्णय से लेकर, उसके नाम रखने की पूरी प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ की जनता की भागीदारी रही। श्री जोगी ने कहा कि उन्होंने पार्टी के सारे निर्णय, छत्तीसगढ़वासियों का मत जानकार लिए। छत्तीसगढ़ के लोगों के अपने क्षेत्रीय दल का नाम क्या होगा, ये भी निर्णय जनता ने लिया। यहाँ तक की, सर्वप्रथम पार्टी का नाम, अपने हाथों से लिखने वाली भी छत्तीसगढ़ की एक युवा बेटी नेहा साहू, एक महिला थी । श्री जोगी ने प्रदेश के दोनों राष्ट्रीय दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ।छत्तीसगढ़ में सरकार का राजा, खुद तो सोया रहा और विपक्ष को थप्पी मारकर सुलाता रहा । जनता के प्रतिनिधि के रूप में हमने दोनों को जगाने का काम किया। और बदलाव आपके सामने है। दोनों राष्ट्रीय दलों ने इतनी हडबड़ाहट आज तक छत्तीसगढ़ में नहीं दिखाई थी । श्री जोगी ने कहा कि  21 जून से प्रदेशभर में शुरू हो रहा “जन जन जोगी अभियान” अगले वर्ष छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की सरकार बनाने की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *