September 20, 2024

बीस वर्षों से कंडम हो चुकी सड़क का नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन , जनता में हर्ष व्याप्त

0

जोगी एक्सप्रेस 

ब्यूरो अजय तिवारी 

  सूरजपुर / प्रतापपुर :  जिले के प्रतापपुर ब्लॉक मुख्यालय में   शासन प्रशासन की उदासीनता  से नगर के मुख्य मार्केट की सड़क उबड़-खाबड़ बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील  हो चुकी है जो की लगभग दो दशकों से  स्थानीय रहवासियों   के लिए अभिशाप  के रूप में विद्यमान है।
विदित हो की यह सड़क लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत है तथा  नगर पंचायत के मुख्य मार्गो में से एक है  इसके बावजूद भी  इस सड़क की स्थिति अत्यंत ही जर्जर  हो चुकी है जिसको देखते हुए आम नागरिकों ने  यह आश ही छोड़ दिया था कि यह सड़क कभी भी बन सकता है ।लेकिन आम जनता की मांग व समाचार पत्रों में लगातार खबर छपने के बाद अब जाकर कहीं नगर पंचायत जागा और तब कहिं उसने 900 मीटर सड़क निर्माण व डामरीकरण लागत लगभग 35 लाख से  बनाने का निर्णय लिया है जिसका निविदा जारी होने के बाद  नगर के मुख्य मार्केट राजघराना मोबाइल शोरुम के सामने चौक से बनने वाली सड़क का विधि विधान से भूमि पूजन नगर पंचायत अध्यक्ष रुचि जायसवाल के द्वारा किया गया। जिसको देखते हुए नागरिकों को सड़क निर्माण को लेकर आश जगी है जिससे  उनमें खुशी का माहौल है ।
सभा को इस दौरान संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंबिका जायसवाल ने कहा कि प्रतीक्षारत सड़क निर्माण से नगर में यातायात दुरुस्त होगा , धूल से राहगीरों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा ,बरसात के कारण कीचड़ से राहत मिलेगा व सड़क पर डामरीकरण पूरा गुणवत्ता से किया जाएगा तथा जनता का पैसा का दुरूपयोग ना हो सड़क मजबूती से बनवाई जाएगी जिसका 2 दिन के अंदर कार्य प्रारंभ करने का आदेश ठेकेदार को दे दिया गया है ।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेमपाल अग्रवाल, एल्डरमैन आनंद मित्तल बृजेश गुप्ता, नगर के वरिष्ठ पार्षद गुलाब मोहन तिवारी, मुकेश तायल, राजेंद्र जायसवाल, सुरेश सिंघल, विनोद श्रेष्ठ,अक्षय तिवारी,अवधेश पांडे, अजय जायसवाल, आमोश जायसवाल, हरिशंकर गर्ग, राजकुमार रजक, लाल बहादुर गुप्ता, जवाहर दाढ़ी बाबा, बिहारी सिंह,मुरली पांड, नगर पंचायत इंजीनियर विनय जायसवाल, सहित नगर के वरिष्ठ पत्रकार राजेश गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *