September 20, 2024

दहेज़ के लिए ससुराल वालो ने नसरीन को किया आग के हवाले ,गर्भ में था पांच माह का शिशु ,परिजन ने की न्याय की गुहार

0

****गर्भ में था पांच माह का गर्भ**** 

**दहेज़ के लिए लिए नसरीन को लगातार परेशान किया जा रहा**

जोगी एक्सप्रेस

 सवाददाता दामोदर दास {बादशाह }

पोंडी कोरिया जिले के पोड़ी के रहने वाले पीड़ित परिवार ने मृतिका के ससुराल वालों पर जो की भटगवा क्षेत्र सूरजपुर जिले के रहने वालो के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है कि मृतिका को हमेशा दहेज लिए परेशान किया जाता था और उनके साथ हमेशा मारपीट भी किया करते थे मृतिका नसरीन की एक बेटी है और मृतिका के गर्भ में 5 महने का बच्चा पल रहा था मृतिका के ससुराल पछ की हमने मांग पूरा नही किया तो उन्होंने हमारी बेटी नसरीन को मिट्टी का तेल डाल कर आग के हवाले कर दिया।
     दहेज की मांग पूरा न किये जाने के एवज में नसरीन फतीमा को आग के हवाले कर दिया गया जी हा हम बात कर रहे है उस पीड़ित परिवार की जिन्होंने न्याय की गुहार लगाते कहा है कि हमने अपनी बेटी को शादी के समय पुरे लाड़ प्यार से विदाई किया था पर हमे क्या पता था कि  शादी के मात्र दो साल मे ही पीड़िता के ससुराल वाले उसे दहेज के लालच में जला कर मार डालेंगे घटना उस समय कि है दिनाक 24 मई को रात्री करीब 9.30 बजे उसे आग के हवाले करने के बाद बिना पुलिस को सुचना दिए अंबिकापुर मिशन अस्पताल ले गए अस्पताल मे ही कोरे कागज में अंगूठे का निशान जबरन लगा लिया गया उसके बाद डॉ0 ने मरीज का हालात बिगड़ता देख उसे तत्काल वहा से रेफर नारायण हॉस्पिटल कर दिया गया जहा पीड़िता का ईलाज के दौरान मौत हो गई ईलाज के समय मृतिका ने अपनी माता पिता से अपने साथ हुए पूरे घटना की जानकारी से अवगत कराया मौत से पहले नसरीन ने अपने साथ हुई आप बीती बताई उसने कहा मेरे ससुराल वाले हमेसा मुझे चार चक्का वाहन के लिए परेशान करते पर मैने कभी अपने परिवार वालो से नहीं कही जिसके क्रोध में मेरे ससुराल के लोगो ने मिलकर पहले मछली तल रहे गर्म तेल को मेरे ऊपर डाल दिया उसके बाद मिट्टी का तेल मेरे ऊपर डालकर मेरे को आग के हवाले कर दिया और मुझे धमकी देने लगे बोले अगर तुम किसी को इसके बारे में किसी से कहेगी तो तुम्हारे बच्ची का हाल भी यही होगा इसके डर से मैंने किसी को कुछ नही कह पाई जब मुझे मौका मिला तो मैंने अपने साथ हुए आप बीती को अपने माता पिता को बताया।
      वही मृतिका के भाई मुमताज का कहना है जब मेरी बहन को जलाया गया तो इसकी जानकारी हमे एक दिन बाद दिया गया बहन के ससुराल वालों ने कहा आपकी बहन थोड़ी जल गई है जिसे हम लेकर नरायण हॉस्पिटल रायपुर ले गये है आप आ जाए जब मैं वहा पहुचा तो देखा मेरी बहन बहुत जल गई फिर मैंने अपने दमाद मो0 इरफ़ान कहा पैसे की चिंता मत करना बस मेरी बहन का इलाज अच्छे से कराओ मैं पैसा लेकर चिरिमिरी से आता हूं पर बहन की हालत बिगड़ता देख मैं चिरिमिरी नहीं आ सका और उसी समय मेरे दमाद मो0 इरफ़ान को भनक लग गई की मेरी बहन ने सब कुछ अपने माता पिता को बता दी है पता चलते ही पानी लाने के बहाने अस्पताल से फरार हो गया उसके परिवार वालो को बहन की मौत का ख़बर दिया गया पर कोई अस्पताल नहीं पहुँचा बहुत देर इंतेजार करने के बाद हमने लाश को चिरिमिरी पोड़ी ले आये और नियम के साथ मृतिका को दफना गया हम पुलिस प्रसासन से यह मांग करते है मृतिका के ससुराल वालों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ताकी मृतिका नसरीन को इंसाफ मिल सके।
    बहरहाल पुलिस ने मृतिका का पंचनामा कार्यवाही कर मर्ग कायम किया है पी एम रिपोर्ट आते ही जिस जिले का मामला है उस जिले में कार्यवाही उपरांत भेज दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *