September 20, 2024

पावर हाउस रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने की सौजन्य मुलाक़ात ..के.उमाशकंर राव

0

जोगी एक्सप्रेस

भिलाई।दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे रायपुर मंडल के रेल्वे उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी के नेता के उमाशकंर राव ने आज 2 जून 2017 सुबह 7 बजे से भिलाई पावर हाउस रेल्वे स्टेशन का निरिक्षण कर सफाई पेयजल, सुरक्षा, आरक्षण व अन्य सुविधाओं के सन्दर्भ मे रेल उपभोक्ताओं से जानकारी ली। राव ने बताया कि लगातार DRUCC के बैठक मे रायपुर मंडल प्रबंधक, उप प्रबंधक, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक एवं सभी विभागों के अधिकारियो की उपस्थिति मे भिलाई पावर हाउस स्टेशन मे यात्री सुविधाएं बढ़ाया जाने की सुझाव को समिति के चैयरमेन व मंडल प्रबंधक राहुल गौतम ने गंभीरता से चिंतन कर कार्य को गति दी।जिसके लिये क्षेत्र वासियो की ऒर से धन्यवाद ज्ञापित किये।रेल्वे सलाहकार समिति सदस्य के उमाशकंर राव ने स्टेशन के निरीक्षण के दौरान देखा की जी ई रोड जवाहर मार्केट केम्प 2 की ओर से आने जाने वाले रेल यात्रियों को दिक्कते व मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है।स्टेशन के द्वार के सामने हाथ ठेले, मोटर साइकिले व ऑटो रिक्शा वालो का जमावड़ा अत्यधिक है जिसको पूर्व मे भी कई बार हटाकर समझाइस दी गई, उक्त परिसर मे लगातार कानून का उल्लंघन कर ये लोग मनमानी कर रहे है।इसके अलावा स्टेशन परिसर मे सुअरों का तांडव भी लगातार बढ़ रहा है।रोज सुबह 8 से 10 बजे के बीच आने जाने वाले लोकल , पैसिंजर व अन्य रैलो मे व्यापारियों द्वारा सामान्य बोगियों मे खाद्य सामग्री एवं अन्य वस्तुओं को चढ़ाया जाता है जिसके कारण यात्रियों को अनायास परेशानी झेलनी पड़ती है।स्टेशन के टूटे हुए चार दिवारी निर्माण अपूर्ण है जिसके कारण असमाजिक लोगो का स्टेशन परिसर मे आना जाना लगा रहता है।रेल्वे स्टेशन मे लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही है जिसपर सुरक्षा बलों का कोई अंकुश नहीं हो पा रहा है।स्टेशन के निरिक्षण मे भोजपुरी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा, आन्ध्र स्वाभिमान एसोसिएशन सेक्टर-1 प्रभारी ए. जगन्नाथ व आनंद यादव साथ मे विशेष रूप से उपस्थित थे।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही रायपुर मंडल प्रबंधक, नगर पालिक निगम आयुक्त भिलाई व ट्रैफिक DSP दुर्ग से मुलाकात कर जन हित मे स्थाई समाधान करने की हेतु सुझाव एवं मांग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *