अधोसंरचना के लिए गांवों का होगा शत्-प्रतिशत सर्वे : सिंहदेव

0

रायपुर : योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा बीससूत्रीय कार्यक्रम मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जनघोषणा के अनुरूप कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। श्री सिंहदेव ने कहा कि प्रत्येक गांव की अधोसंरचना के अनुसार कार्ययोजना तैयार कर बजट उपलब्ध कराया जाएगा। सांसद निधि एवं विधायक निधि के विकास कार्यों के लिए आवंटित राशि का उपयोग निर्वाचन क्षेत्रों में किया जाए। उन्होंने प्रत्येक गांव के सर्वे हेतु दल गठित कर शत्-प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र की जानकारी संकलित कर, सर्वे का कार्य एक माह के भीतर पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। बीससूत्रीय कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए डाटा के अनुसार जानकारी संकलित की जाए।

अपर मुख्य सचिव श्री सी.के. खेतान ने विभाग से संबंधित गतिविधियों की जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने बताया कि समीक्षा के दौरान दिए गए निर्देशों अनुसार जानकारी संकलित की जाएगी। उन्होंने जिला स्तर पर योजना विभाग की गतिविधियों के संबंध में बताया। समीक्षा बैठक में बताया गया कि जन्म और मृत्यु पंजीयन का कार्य नियमित रूप से ग्राम पंचायत, पुलिस थाना, जिला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में संधारित किया जा रहा है। बैठक में योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की संयुक्त सचिव एवं संचालक श्रीमती शिखा राजपूत सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *