बिरसिंहपुर पाली में नगर पालिका नही कर रही अलाव की व्यवस्था ठंड से जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त

0

*सार्वजनिक स्थलों में लोग खुद जला रहे अलाव*

बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) क्षेत्र में बढ़ते ठंड के मद्देनजर नगर पालिका पाली के द्वारा सार्वजनिक स्थलों में अब तक अलाव की व्यवस्था नही की गई जिससे आम नागरिक परेशान नजर आ रहे है। ऐसा नही की  नगर पालिका नगर के प्रमुख स्थलों में अलाव की व्यवस्था न करे और अलाव न जले..यहाँ नगर के कुछ जागरूक लोगो के द्वारा खुद ही जलाऊ लकड़ी की व्यवस्था कर अलाव जलवाई जा रही है। गौरतलब है कि नगर पालिका के द्वारा जबसे ठंड बढ़ी है तबसे अलाव जलाए जाने की बात कही जा रही है लेकिन जब अलाव स्थलों में देखा जाए तो लोग कही कचरा जलाते देखे जा रहे है तो कही खुद लकड़ी की व्यवस्था कर ठंडी से बचाव कर रहे है। पाली के बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतीक्षालय, रेलवे स्टेशन के समीप, तहसील कार्यालय के पास,प्रकाश चौक सहित अन्य स्थलों में अभी तक अलाव की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा नही की गई है। इस सम्बंध में बीते दिन नगर पालिका अध्यक्ष उषा कोल से भी चर्चा की गई थी जहाँ उनके द्वारा जल्द व्यवस्था बनाने की बात कही गई थी लेकिन धरातल पर उसका असर नही दिखाई दे रहा। बहरहाल अब देखना लाजिमी होगा कि नगर पालिका प्रशासन शहरी क्षेत्र के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों में कब तक व्यवस्था बना पाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *