डॉ. जैन को कमान सौंपने पर कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों? उपासने

0

 भाजपा का कांग्रेस पर जवाबी हमला

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने अपने छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. अनिल जैन को लेकर की गई बयानबाजी पर तीखी नाराजगी जताई है और सवाल दागा है कि लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने डॉ. जैन को छत्तीसगढ़ की कमान सौंपी है तो कांग्रेसियों के पेट में क्यों मरोड़ उठ रहा है?
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कांग्रेस प्रवक्ता के बयान पर पलटवार कर कहा है कि लोकतंत्र में चुनावी हार-जीत अपनी जगह होती है और भाजपा विचारधारा पर आधारित वह राजनीतिक संगठन है जो सत्ता को जनसेवा का माध्यम मानती है, लक्ष्य नहीं। इसलिए हमारे यहां चुनावी हार-जीत से चेहरों की पहचान नहीं होती। कांग्रेस के राजनीतिक चरित्र को ऐसी पहचान परिभाषित करती होगी, तो यह उनका मसला है। पर कांग्रेस के लोग यह जरूर बताएं कि सन् 2014 से लगातार हार रही कांग्रेस के नेता क्या राहुल गांधी को भी हार की पहचान मानते हैं? और अगर हार जीत ही किसी राजनीतिक दल में चेहरे की पहचान है तो कांग्रेसियों को सबसे पहले अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को देख लेना चाहिए। नई-नई जीत से अति-उत्साहित कांग्रेस के नेताओं को अपनी वाणी पर संयम रखकर टिप्पणी करनी चाहिए। जनता बेतुकी और अवांछनीय टिप्पणियों को भी बर्दाश्त नहीं करेगी। भाजपा में संगठन क्षमता और रणनीतिक कौशल के धनी नेताओं को जवाबदेही दी जाती है, जिनसे सभी कार्यकर्ता प्रेरित होते हैं। इसमें कांग्रेसियों को कुछ भी बोलना शोभा नहीं देता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed