नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह पुलिस की गिरप्त में, प्रेसवार्ता कर एसपी ने किया खुलासा

0
भानु प्रताप साहू
बलौदाबाजार। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ध्रुव के निर्देशन में जिला क्राइम ब्रांच एवं सायबर की टीम द्वारा पुलिस, रेलवे एवं अन्य शासकीय विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कुरियर एजेंट, जमीन दलाली व कई प्रकार का एजेंट का काम करते हुए शिकार हेतु लोगों से सम्पर्क बनाते थे साथ ही साथ रायपुर कलेक्टर गार्डन में इकट्ठा होकर बहुत ही शातिर तरीके से ग्रामीण क्षेत्र से नौकरी की तालाश में आये लोगों को निशाना बनाकर मोबाइल व्हाट्सएप, फेसबुक के माध्यम से भी लोगों को नौकरी लगाने का झांसा देते थे जालसाज ज्यादातर मामलों में झांसे में आये युवकों को मंत्रियों के बंगले के पास ले जाकर लोगों को अपने विश्वास मे लेकर ठगी का कार्य करते थे। बीते दिवस  फरियादी राजेश कुमार देवांगन निवासी कसडोल से रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर पंद्रह लाख व परमेश्वर देवांगन निवासी कसडोल की पुत्री को तथा तेज नाथ पटेल निवासी बिलाईगढ़ को पुलिस विभाग में आरक्षक पद पर भर्ती कराने के नाम पर एडवांस के तौर पर पचास हजार ले लिया गया था मामले में संलिप्त आरोपी लोगों से पैसे लेकर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया करते थे। आरोपियों द्वारा बाकायदा फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ दिल्ली, आगरा, रायपुर आदि जगहों जहाँ जहाँ नौकरियों के विज्ञापन होते थे उन जगहों पर इन अभ्यर्थियों को ले जाकर अपने ही गैंग के व्यक्ति के पास जॉइनिंग भी कराई जाती थी एक दो दिन में ही ठगे जाने का अहसास होने पर इनसे सम्पर्क करने पर पैसे वापसी भरोसा दिलाया भी जाता था। चूंकि इन लोगों ने अपने फर्जी नाम पते के विभिन्न आई डी भी बना रखे थे जिसके कारण प्रार्थी की कोशिशें भी को बेकार जातीं थीं इनके पूर्व के निवास पर भी इन लोगों के द्वारा कई लोगों को इस प्रकार के झांसे देकर ठगी करने की बातें भी आ रही हैं उक्त जगहों की पुलिस से सम्पर्क किया जा रहा है। इनकी गिरफ्तारी के बाद से रायपुर बलौदाबाजार इलाके से दर्जनों की संख्या में प्रार्थी पुलिस से संपर्क कर रहे हैं।
ये है आरोपी
उक्त फर्जीवाड़े में मुख्य रूप से संलिप्त रहे आरोपियों में संजय कुमार पाटले, राहुल उर्फ नितेश कुमार, अमित उर्फ झांसी राम, संजय कुमार सोनी के विरुद्ध थाना कसडोल में अपराध क्र. 680/18 684/18, 685/18 धारा 420, 468, 471, 120(B), 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर इनके पास से एक लग्जरी बलेनो कार एवं डेढ़ लाख रुपये सहित कई फर्जी आईडी कार्ड जप्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *